Published 12:08 IST, September 29th 2024
उड़ गए चिथड़े, अंगूठी से हुई नसरल्लाह की पहचान... इजरायल ने ऐसे किया हिजबुल्लाह के चीफ का खात्मा!
इजरायली एयरफोर्स ने पूरी प्लानिंग के साथ हिजबुल्लाह मुख्यालय पर बम बरसाए और पलभर में ही हेडक्वार्टर मलबे में तब्दील हो गया। हमले में नसरल्लाह मारा गया।
Israel -Hezbollah War: इजरायल ने पूरी ताकत के साथ हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग छेड़ दी है। इस बार इजरायल पूरी तरह से हिजबुल्लाह को खत्म करने के मूड में नजर आ रहा है। इजरायल ने हिजुबल्लाह पर सबसे बड़ा हमला शुक्रवार (27 सितंबर) को किया। लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया और इसमें उसका चीफ नसरल्लाह ढेर हो गया।
नसरल्लाह का मारा जाना, जहां इजरायल की सबसे बड़ी जीत... तो हिजबुल्लाह के लिए बहुत बड़ा झटका है। शुक्रवार को नसरल्लाह को निशाना बनाते हुए IDF ने लेबनान में हिजबुल्लाह के हेडक्वॉर्टर पर मिसाइलों की बरसात की, जिसमें वह ढेर हो गया।
अंगूठी से शव की पहचान का दावा
हिजबुल्लाह ने अपने चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की बीते दिन पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार सुबह नसरल्लाह का शव बरामद हुआ था। वहीं, दावा ये भी किया जा रहा है कि इजरायली हमले में नसरल्लाह के चिथड़े उड़ गए। अंगूठी से उसके शव की पहचान हुई। सोशल मीडिया पर कथित तौर पर नसरल्लाह की अंगूठी की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही है।
1-1 टन के 85 बम बरसाए
इजरायली एयरफोर्स ने पूरी प्लानिंग के साथ बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर बम बरसाना शुरू किया और पलभर में ही हेडक्वार्टर मलबे में तब्दील हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायल ने जिस बम से हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया। उस एक बम का वजन 1000 किलो था और 33 मीटर के दायरे में तबाही मचाने में सक्षम था यानी बम के 33 मीटर के रेडियस में आने वाला कोई भी शख्स जिंदा नहीं बच सकता। इजरायल ने ऐसे 85 बम हिजबुल्लाह के हडक्वार्टर पर गिराए और यह सुनिश्चत किया कि वहां मौजूद कोई भी जिंदा न बच पाए।
PM नेतन्याहू की कड़ी चेतावनी
इन सबके बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए हिजबुल्लाह के आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी। पीएम नेतन्याहू ने दुनिया से ईरान को खुश करना बंद करने का आह्वान करते हुए कहा, "बहुत लंबे समय से दुनिया ईरान को खुश करती आ रही है, वह अपने आंतरिक दमन पर आंखें मूंद लेती है, वह बाहरी आक्रमण पर आंखें मूंद लेती है। वह तुष्टिकरण समाप्त होना चाहिए और ये होगा।"
यह भी पढ़ें: इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी, नसरल्लाह के बाद हिजबुल्लाह के एक और कमांडर हसन खलील को मार गिराया
Updated 12:08 IST, September 29th 2024