अपडेटेड 28 October 2024 at 22:53 IST

कजान में मोदी-शी वार्ता भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक घटनाक्रम- रूसी राजदूत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई बैठक को सोमवार को भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक घटनाक्रम बताया।

PM Modi and Chinese President Xi Jinping
प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग | Image: PTI

भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई बैठक को सोमवार को भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक घटनाक्रम बताया।

अलीपोव ने कहा कि रूस के कजान शहर में हाल में संपन्न हुआ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ‘‘पूरी तरह सफल’’ रहा और यह ‘‘कोई विशिष्ट नहीं, बल्कि समावेशी मंच’’ है। अलीपोव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ब्रिक्स पश्चिम-विरोधी नहीं, बल्कि गैर-पश्चिम देशों का समूह है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी और शी के बीच हुई बैठक में रूस की कोई भूमिका था, अलीपोव ने कहा, ‘‘हमने इसमें कोई भूमिका नहीं निभाई, लेकिन हमें खुशी है कि यह बैठक कजान में हुई। हम इस बैठक का तहे दिल से स्वागत करते हैं।’’

मोदी और शी ने 23 अक्टूबर को हुई बैठक में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त और सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर भारत-चीन के बीच हुए समझौते का समर्थन किया था। दोनों नेताओं ने विभिन्न द्विपक्षीय वार्ता तंत्रों को फिर शुरू करने के निर्देश जारी किए थे, जो 2020 में भीषण सैन्य झड़प से प्रभावित संबंधों को सामान्य बनाने के प्रयासों का संकेत था।

Advertisement

रूसी राजदूत ने कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर हुई चीन-भारत वार्ता के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह वार्ता लगभग पांच वर्षों के बाद हुई और यह भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में एक सकारात्मक घटनाक्रम है।’’

Advertisement

अलीपोव ने एक प्रमुख भारतीय अखबार में प्रकाशित उस खबर का जिक्र किया, जो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साक्षात्कार पर आधारित थी। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में जेलेंस्की ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को एक बड़ी ‘विफलता’ बताया था। अलीपोव ने जेलेंस्की की बात का विरोध किया और कहा कि कजान में हुआ शिखर सम्मेलन “पूरी तरह से सफल था।”

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 October 2024 at 22:53 IST