Published 00:05 IST, October 1st 2024
पाकिस्तान की सीमा के नजदीक आतंकवादियों ने तीन ईरानी सुरक्षाकर्मियों की हत्या की
पाकिस्तान की सीमा से सटे ईरान के अशांत सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में ईरानी सीमा सुरक्षा के कम से कम तीन कर्मी मारे गए।
पाकिस्तान की सीमा से सटे ईरान के अशांत सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में ईरानी सीमा सुरक्षा के कम से कम तीन कर्मी मारे गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सिस्तान-बलूचिस्तान की सीमा पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत से लगती है और अकसर विभिन्न चरमपंथी समूह हमले कर ईरान-पाकिस्तान की लगभग खुली को पार कर दूसरे देश में चले जाते हैं।
सुरक्षा अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात प्रांत में परुद, खास, हिरमंद और दोमक इलाके में चार हमलों की सूचना मिली है।
उन्होंने बताया, ‘‘ हमले में तीन ईरानी सुरक्षा कर्मी मारे गए हैं और कुछ अन्य घायल हुए हैं।’’
सुन्नी बहुल समूह जैश-उल-अद्ल (न्याय की सेना) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस समूह का गठन 2012 में अन्य उग्रवादी समूह जुंदल्ला के उत्तराधिकारी के तौर पर हुई। यह समूह पाकिस्तान-ईरान सीमावर्ती इलाके में सक्रिय है।
ईरान का दावा है कि जैश-उल-अद्ल अपने हमलों को पाकिस्तान से संचालित करता है लेकिन पाकिस्तान इन आरोपों को खारिज करते हुए कहता है कि वह खुद आतंकवाद का शिकार है और अपनी भूमि से इस खतरे को समाप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
Updated 00:05 IST, October 1st 2024