sb.scorecardresearch

Published 17:49 IST, September 28th 2024

Hezbollah-Israel Row: इजरायल के एयरस्ट्राइक में मारा गया नसरल्लाह, हिजबुल्लाह ने की मौत की पुष्टि

Hezbollah-Israel Conflict: हिजबुल्लाह ने अपने नेता हसन नसरल्लाह की इजरायली एयरस्ट्राइक में बेरूत में मौत की पुष्टि की है।

Hezbollah supporters listening to Hassan Nasrallah's televised address.
हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की। | Image: AP

Hezbollah- Israel Conflict: लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने 28 सितंबार, शनिवार को अपने चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी है। हिजबुल्लाह ने कहा कि शुक्रवार को बेरूत में इजरायल के एयरस्ट्राइक में नसरल्लाह मारा गया। इससे पहले इजरायली डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सांकेतिक तौर पर इसकी जानकारी दी थी। ऑपरेशन न्यू ऑर्डर के तहत इजरायल ने हिजबुल्लाह के सीनियर लीडर को मौत के घाट उतारा। 

नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह की ओर से बयान भी जारी किया गया है। बयान में कहा गया, "अल्लाह के नाम से, जो सबसे दयालु, सबसे रहमदिल है। वे लोग अल्लाह के मार्ग में लड़ें जो इस दुनिया की जिंदगी को आखिरत के बदले में बदल देते हैं। और जो कोई अल्लाह के मार्ग में लड़ेगा और मारा जाएगा या जीतेगा- हम उसे बड़ा इनाम देंगे। अल्लाह सर्वशक्तिमान सच्चा है।"

हिजबुल्लाह ने बयान में आगे लिखा कि महामहिम, प्रतिरोध के गुरु, धर्मी सेवक, अपने प्रभु के पास और उनकी प्रसन्नता के लिए एक महान शहीद, एक वीर, साहसी, बहादुर, बुद्धिमान, अंतर्दृष्टिपूर्ण और वफादार नेता के रूप में चले गए हैं, जो पैगंबरों और शहीद इमामों के पदचिन्हों पर दिव्य, आस्था-आधारित मार्ग पर शाश्वत, प्रकाशमान कर्बला के शहीदों के कारवां में शामिल हो गए हैं।

हिजबुल्लाह ने की नसरल्लाह के मौत की पुष्टि

नसरल्लाह की मौत की पुष्टि करते हुए आतंकी संगठन ने कहा, "हिजबुल्लाह के महासचिव सैय्यद हसन नसरल्लाह अपने महान और अमर शहीद साथियों में शामिल हो गए हैं, जिनके मार्ग पर उन्होंने लगभग तीस वर्षों तक नेतृत्व किया, जिसके दौरान उन्होंने उन्हें जीत से जीत तक आगे बढ़ाया, 1992 में इस्लामिक प्रतिरोध के शहीदों के गुरु के उत्तराधिकारी के रूप में 2000 में लेबनान की मुक्ति और 2006 में शानदार दिव्य जीत और सम्मान और बलिदान की सभी लड़ाइयों तक, फिलिस्तीन, गाजा और उत्पीड़ित फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन और वीरता की लड़ाई में पहुंचे।"

हमास ने भी जताया दुख

हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर दुख जताते हुए हमास ने लिखा, "हम लेबनान के भाईचारे वाले लोगों और हिजबुल्लाह-लेबनान में इस्लामी प्रतिरोध में अपने भाइयों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और एकजुटता व्यक्त करते हैं। हम बेरूत के दहिया में बर्बर जायोनी आक्रमण और आवासीय भवनों को निशाना बनाने की कड़ी निंदा करते हैं। जो कब्जे की क्रूरता को साबित करता है, एक दुष्ट इकाई जो सभी अंतरराष्ट्रीय मूल्यों और मानदंडों की अवहेलना करती है और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और शांति को खुलेआम खतरे में डालती है।"

हमास ने कहा कि इतिहास ने सिद्ध कर दिया है कि जायोनी दुश्मन के खिलाफ प्रतिरोध, उसके सभी गुटों और उपस्थिति के स्थानों में, जब भी उसके नेता शहीद होते हैं, तो उन्हें उसी रास्ते पर ले जाने के लिए नेताओं की एक पीढ़ी होती है।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: हो गया कंफर्म, मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह; इजरायल के हमले में हुआ काम तमाम
 

Updated 18:26 IST, September 28th 2024