अपडेटेड 19 October 2025 at 21:09 IST
तुम्हारी अर्थी तुम्हारे चौखट पर होगी...लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड हैरी बॉक्सर पर अमेरिका में जानलेवा हमला, एक साथी की मौत; इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
अमेरिका में भारतीय गैंगस्टरों के बीच खूनी भिड़ंत मच गई है। सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े माने जाने वाले गैंगस्टर हैरी बॉक्सर पर कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो इलाके में जानलेवा हमला हुआ।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अमेरिका में भारतीय गैंगस्टरों के बीच खूनी भिड़ंत मच गई है। सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े माने जाने वाले गैंगस्टर हैरी बॉक्सर पर कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो इलाके में जानलेवा हमला हुआ। बताया जा रहा है कि यह हमला बीते सप्ताह हुआ और इसे कुख्यात रोहित गोदारा गैंग ने अंजाम देने का दावा किया है। गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह कार्रवाई उनके विरोधियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से की गई थी।
हमले के दौरान गोलीबारी में हैरी बॉक्सर का एक साथी मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। स्थानीय अमेरिकी एजेंसियां इस हमले की जांच कर रही हैं, वहीं भारतीय खुफिया एजेंसियां भी इन गिरोहों के वैश्विक नेटवर्क पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। गैंगवार के पीछे की रंजिश लंबे समय से जारी बताई जा रही है।
हैरी बॉक्सर वह नाम है जिसने कुछ महीने पहले कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। उसने उस घटना के बाद एक ऑडियो संदेश जारी कर बॉलीवुड के कई कलाकारों को धमकी भी दी थी, जिसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वांछित अपराधी के रूप में चिन्हित हुआ।
रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर दी चेतावनी
Advertisement
रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में साफ चेतावनी दी कि उनके दुश्मनों को "दुनिया के किसी भी कोने में छिपकर भी राहत नहीं मिलेगी।" संदेश में उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के नाम लेकर तीखी भाषा का प्रयोग किया और कहा कि उनके विरोधी चाहे जहां हों, उन्हें उनके कर्मों का परिणाम भुगतना पड़ेगा।
फिलहाल, कैलिफोर्निया पुलिस और एफबीआई इस हमले में शामिल लोगों की पहचान और साजिश का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। यह घटना उस तेजी से फैलते गैंग नेटवर्क की ओर इशारा करती है जो भारत से निकलकर कनाडा, अमेरिका और यूरोप तक अपनी जड़ें फैला चुका है, जिससे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और गहरी हो गई है। आपको बता दें कि हैरी बॉक्सर वही गैंगस्टर है जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से देश-विदेश में हुए हमलों की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लेता रहा है। उसका नाम कई गैंगवार से जुड़ा हुआ है और वह खुद को लॉरेंस का करीबी मानता है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 21:04 IST