अपडेटेड 18 May 2025 at 17:32 IST
अज्ञात किलर ने ठोक दिया भारत का एक और दुश्मन; पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के लीडर रजुल्लाह निजामनी की हत्या
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मतली फालकारा चौक इलाके में लश्कर-ए-तैयबा और जमात नेता रज़ुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह मारा गया है। न किसी ने चेहरा देखा है और न किसी ने उसकी आवाज सुनी है। अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने दिन दहाड़े लश्कर-ए-तैयबा के लीडर को गोलियों से छलनी कर दिया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

पाकिस्तान के भीतर आतंक के आकाओं को या यूं कहें कि भारत के दुश्मनों को एक 'अज्ञात किलर' ढूंढ-ढूंढकर मार रहा है। कई बड़े आतंकवादी पिछले दो सालों में निपटा दिए गए हैं। इसी तरह भारत के एक और दुश्मन का खात्मा पाकिस्तान के भीतर ही कर दिया गया है। एक 'अज्ञात किलर' ने लश्कर-ए-तैयबा और जमात नेता रज़ुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह को मौत के घाट उतारा है।
जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मतली फालकारा चौक इलाके में लश्कर-ए-तैयबा और जमात नेता रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह मारा गया है। न किसी ने चेहरा देखा है और न किसी ने उसकी आवाज सुनी है। अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने दिन दहाड़े लश्कर-ए-तैयबा के लीडर को गोलियों से छलनी कर दिया।
अब तक इन आतंकियों का खात्मा?
- लश्कर आतंकी फैजल नदीम उर्फ अबु कताल
- लश्कर-ए-तैयबा की राजनीतिक शाखा का चीफ मौलाना काशिफ अली
- ISI का अंडरकवर एजेंट मुफ्ती शाह मीर
- आतंकी मसूद अजहर का करीबी रहीम उल्लाह तारिक
- लश्कर आतंकी अकरम गाजी
- ख्वाजा शाहिद
- जियाउर रहमान
- हिजबुल आतकी बशीर अहमद पीर
- जैश आतंकी जहूर इब्राहिम
- आईएसपीआर अधिकारी मेजर दानियाल
एक ही पैटर्न और एक ही मकसद
पाकिस्तान में 2021-22 से ही भारत के दुश्मनों की रहस्यमयी तरीके से हत्याएं हुई हैं और इन घटनाओं पर नजर डालें तो सभी का पैटर्न एक जैसा सामने आता है। अज्ञात नकाबपोश हमलावर आते हैं और टारगेट को गोली मारकर हवा की तरह निकल जाते हैं। अहम ये है कि अब तक उनकी लिस्ट के हिसाब से मरने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी कमांडरों और वो धार्मिक नेता हैं, जो भारत के मोस्ट वांटेड रह चुके हैं। इसको समझा जा सकता है कि आतंकी हाफिज सईद भी एक बार निशाने पर आया था। हालांकि वो उस हमले में बच गया।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 17:32 IST