अपडेटेड 18 December 2023 at 22:32 IST

दाऊद इब्राहिम मर गया या अभी चल रही सांसें, जहर की खबर सही या गलत? जानें पूरी सच्चाई

दाऊद के जिंदा रहने या मरने को लेकर आरजू काजमी ने रिपब्लिक को बताया कि पाक सरकार इस बारे में न तो पुष्टि कर रही है और ना ही इन खबरों का खंडन कर रही है।

Terrorist Dawood Ibrahim: आतंकी दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने और उसकी मौत की खबरों के बीच पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने रिपब्लिक से बात करते हुए कई अहम बातें बताई हैं। आरजू काजमी ने कहा कि दाऊद इब्राहिम किस हालत में इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिस वक्त दाऊद को जहर देने की खबरें सोशल मीडिया पर फैलीं, उस दौरान पाकिस्तान में इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया।

आरजू काजमी ने बताया कि इंटरनेट सस्पेंशन करीब 10 घंटों तक रहा। इस दौरान न तो गूगल, फेसबुक एक्सेस किया जा सकता था और न ही यूट्यूब। मैंने अपने वीडियो अपलोड करने के लिए वीपीएन का सहारा लिया।

दाऊद के जिंदा रहने या मरने को लेकर आरजू काजमी ने रिपब्लिक को बताया कि पाक सरकार इस बारे में न तो पुष्टि कर रही है और ना ही इन खबरों का खंडन कर रही है। ऊपर से इंटरनेट भी डाउन कर दिया गया। ऐसे में अंदेशा बना हुआ है कि कुछ तो है जिसे पाकिस्तान सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है।

पाकिस्तान पत्रकार ने कहा कि “पाकिस्तान के एक मीडियापर्सन ने जावेद मियांदाद (पूर्व पाक क्रिकेटर और दाऊद इब्राहिम के समधी) से बात करने की कोशिश की लेकिन उसमें भी मियांदाद ने खबर को खारिज करने की जगह यह कहा कि वो बात नहीं करना चाहते। मतलब उन्होंने भी जहर देने या दाऊद की सेहत को लेकर कोई खंडन नहीं किया।

Advertisement

बता दें कि रविवार, 17 दिसंबर की रात से ही सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबरें वायरल हो रही हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि दाऊद को किसी अज्ञात ने जहर दे दिया है, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर रूप से खराब है। उसका कराची के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। दाऊद इब्राहिम 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी है। इसकी तलाश करीब तीस सालों से भारतीय जांच एजेंसियां कर रही हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम की खबर पर Pakistan में कोहराम! पत्रकार आरजू काजमी ने बताई क्या है पूरी सच्चाई

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 18 December 2023 at 22:32 IST