अपडेटेड 12 October 2025 at 13:25 IST
जस्टिन ट्रूडो-केटी पेरी का 'KISS' करते हुए फोटो Viral, शर्ट लेस होकर बीच समुद्र अमेरिकन सिंगर की बाहों में दिखें कनाडा के पूर्व PM
Justin Trudeau Katy Perry Kiss Photos Viral: ट्रूडो और केटी पेरी की किस करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इससे पहले भी दोनों के बीच अफेयर होने की अफवाहें आ चुकी हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Justin Trudeau Katy Perry Kiss Photos Viral: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जिसे कई बार लोग इसे प्रमोशन का तरीका बताते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर इस समय चर्चा में बनी हुई है, जिसमें कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और पॉप आइकन केटी पेरी को साथ-साथ स्पॉट किए गए हैं। अब सोशल मीडिया पर इनके रिश्ते की अफवाहें उड़ने लगी हैं। वायरल हो रही इस फोटो की सच्चाई को लेकर 'रिपब्लिक भारत' किसी भी तरह का कोई दावा नहीं कर रहा है। ना ही इससे हमारी वेबसाइट का कोई लेना देना है। हम सिर्फ ये खबर आप तक पहुंचा रहे हैं कि ऐसी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
ट्रूडो और केटी की किस करते हुए फोटोज वायरल
जस्टिन ट्रूडो की ये डेट अब इतनी भी पर्सनल नहीं रह गई है क्योंकि वो जिस लेडी लव के साथ दिखाई दिए, वो कोई छोटी-मोटी स्टार नहीं बल्कि एक ग्लोबल आइकन हैं। जस्टिन ट्रूडो मशहूर पॉप सिंगर कैटी पेरी को डेट कर रहे हैं ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं। अब तो, दोनों की किस करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये फोटोज दुनियाभर में छाई हुई हैं। इन्हें देखकर लोगों के बीच यही अफवाह चल रही है कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती नहीं, इससे बढ़कर भी कुछ है।
ट्रूडो और केटी क्या कर रहे डेट?
ट्रूडो और केटी को 28 जुलाई, 2025 को मोंट्रियल के एक फाइन-डाइनिंग रेस्टोरेंट Le Violon में साथ में डिनर करते हुए देखा गया था। सॉर्सेज के मुताबिक, उन्होंने वहां पर लॉबस्टर और कॉकटेल्स के साथ आराम से एंजॉए किया था। वहीं से दोनों के बीच रोमांस की अफवाहों ने जोर पकड़ने लगी थीं। इसके बाद जस्टिन ट्रूडो को केटी पेरी के कॉन्सर्ट में भी देखा गया था, जहां वे अपनी लेडी लव के गाने को काफी एंजॉय कर रहे थे।
पार्क में सैर, कॉन्सर्ट की शाम और सोशल मीडिया की हलचल
डिनर से पहले दोनों को माउंट रॉयल पार्क में वॉक करते हुए देखा गया था, उस दौरान कैमरों में देखकर वह मुस्कुराहटें रहीं थीं। केटी के कनाडा-टूर के दौरान ट्रूडो एक और कॉन्सर्ट में भी मौजूद थे। ये सब चीजें दोनों की अफवाहों को हवा दे रही हैं। हालांकि बीच-बीच में ये रिपोर्ट भी आई कि वो 'केवल परिचित' हैं या 'प्लेट-फॉर्म शेयर कर रहे हैं' और कि अभी इस रिश्ते में कोई पुष्टी नहीं हुई है। केटी और ट्रूडो दोनों ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। यह सिर्फ अफवाहें हैं, सच तो ट्रूडो और केटी ही बता सकते हैं।
Advertisement
Disclaimer: वायरल हो रही इस फोटो की सच्चाई को लेकर 'रिपब्लिक भारत' किसी भी तरह का कोई दावा नहीं कर रहा है। ना ही इससे हमारी वेबसाइट का कोई लेना देना है। हम सिर्फ ये खबर आप तक पहुंचा रहे हैं कि ऐसी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 12 October 2025 at 13:24 IST