अपडेटेड 15 April 2024 at 09:42 IST
काठमांडू: असम राइफल्स के महानिदेशक ने नेपाल के सेनाध्यक्ष से बातचीत की
असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर ने नेपाल के सेनाध्यक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा से मुलाकात की
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर ने नेपाल के सेनाध्यक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। नेपाल सेना मुख्यालय में जनरल शर्मा से मुलाकात की
नेपाल में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने नेपाल और भारत के बीच द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को आगे बढ़ाने तथा दोनों देशों की सेनाओं के बीच संपर्क को मजबूत करने पर चर्चा करने के लिए नेपाल सेना मुख्यालय में जनरल शर्मा से मुलाकात की।’’
Advertisement
भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि आठ अप्रैल को आधिकारिक दौरे पर यहां पहुंचे भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने काठमांडू, पोखरा और धरान में नेपाली मूल के गोरखा पूर्व सैनिकों की एक रैली को भी संबोधित किया। बयान के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने अपनी एक सप्ताह की यात्रा के दौरान पोखरा में और धरान में पेंशन भुगतान कार्यालय का दौरा किया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 09:42 IST