Updated April 24th, 2024 at 17:08 IST

आसमान में अटकी थी 200 लोगों की जान, फ्लाइट से निकल रहा था धुआं; जापान के एयरपोर्ट पर उतारा गया जहाज

सरकारी प्रसारक एनएचके ने कहा कि टोक्यो से आ रही एएनए की उड़ान में लगभग 200 लोग सवार थे और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Reported by: Digital Desk
ऑल निप्पॉन एयरवेज | Image:X
Advertisement

ANA flight: ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) के एक विमान में उड़ान के दौरान बुधवार को धुआं निकलता दिखा जिसके बाद उत्तरी जापान के शिन चिटोस हवाईअड्डे पर उसे सुरक्षित उतार लिया गया। सरकारी प्रसारक एनएचके ने यह जानकारी दी।

एनएचके ने कहा कि टोक्यो से आ रही एएनए की उड़ान में लगभग 200 लोग सवार थे और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उसने कहा गया कि इंजन बंद होने पर विमान के पंख वाले क्षेत्र से आ रहा धुआं कम हो गया।

Advertisement

जनवरी में, तोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस (जेएएल) की एक उड़ान और एक तट रक्षक विमान की टक्कर हो गई और उसमें आग लग गई। जेएएल के विमान से सभी 379 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को निकाल लिया गया और वे बच गए। तटरक्षक विमान का पायलट घायल हो गया और चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी।

(PTI-भाषा इनपुट)

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 17:08 IST

Whatsapp logo