Published 16:32 IST, October 16th 2024
लेबनान का काना शहर हुआ धुआं-धुआं... इजराइल ने गोला-बारूदों से मचाई तबाही, बिछ गई लाशें
Israeli strikes: लेबनान के दक्षिण काना शहर में इजरायल ने हमला बोला है। इजराइल ने दक्षिणी नबातियेह शहर पर भी कई हवाई हमले किए।
लेबनान के दक्षिण काना शहर में इजराइल के हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी है। इस शहर का हिजबुल्ला के साथ अतीत में हुए संघर्षों के दौरान इजराइली हमलों में कई नागरिकों के मारे जाने का इतिहास रहा है। इस बीच, इजराइल ने करीब एक सप्ताह बाद पहली बार बुधवार तड़के बेरूत के दक्षिण उपगनरों में हमले किए। इजराइली सेना ने मंगलवार देर रात काना में किए हमलों पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। लेबनान के सिविल डिफेंस ने कहा कि एक इमारत के मलबे से 15 शव बरामद किए गए हैं और बचाव प्रयास अब भी जारी हैं।
काना में ही 1996 में संयुक्त राष्ट्र के परिसर पर इजराइल के हमले में कम से कम 100 नागरिक मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे। इस परिसर में सैकड़ों विस्थापित लोग रह रहे थे। 2006 के युद्ध के दौरान एक रिहायशी इमारत पर इजराइल के हमले में करीब 36 लोग मारे गए थे जिनमें से एक तिहाई बच्चे थे। इजराइल ने उस समय कहा था कि उसने इमारत के पीछे हिजबुल्ला के एक रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया था।
इजराइल ने दक्षिणी नबातियेह शहर पर भी कई हवाई हमले किए। इजराइल ने कहा कि उसने शहर में नागरिकों के बीच छिपे हिजबुल्ला के आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी है। नबातियेह प्रांत की गवर्नर हुवैदा तुर्क ने बताया कि मृतकों में मेयर अहमद काहिल भी शामिल हैं।
इजराइल ने छह दिन के विराम के बाद बेरूत पर फिर से हमले शुरू किए हैं। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब एक दिन पहले लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने इजराइल द्वारा राजधानी बेरूत में किए जा रहे हमलों में कमी लाने के कुछ आश्वासन दिए हैं। इजराइल का कहना है कि वह बेरूत के उपनगरों में हिजबुल्ला की संपत्तियों को निशाना बना रहा है जहां यह आतंकवादी समूह मौजूद है। लेकिन साथ ही यह एक व्यस्त रिहायशी और वाणिज्यिक इलाका भी है।
इजराइली सेना ने कहा कि बुधवार को हमले में एक रिहायशी इमारत में हथियारों के एक गोदाम को निशाना बनाया गया। इजराइली सेना ने ‘एक्स’ पर इलाके को खाली करने की चेतावनी देते हुए कहा कि वह हारेत-हरीक इलाके में एक इमारत को निशाना बना रहा है।
हिजबुल्ला ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के प्रति एकजुटता जताते हुए आठ अक्टूबर को इजराइल में रॉकेट दागने शुरू किए थे। हिजबुल्ला ने कहा है कि वह गाजा में संघर्ष विराम होने तक अपने हमले जारी रखेगा।
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Updated 16:32 IST, October 16th 2024