अपडेटेड 29 December 2024 at 23:50 IST
सीरिया की राजधानी के करीब इजरायली हवाई हमले में 11 लोग मारे गए: निगरानी समूह
सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में इजरायली हवाई हमले में 11 लोगों की मौत हो गई। एक युद्ध निगरानी संस्था ने ये जानकारी दी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Syria Israel War: सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में इजरायली हवाई हमले में 11 लोगों की मौत हो गई। एक युद्ध निगरानी संस्था ने ये जानकारी दी।
इजरायल पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के सत्ता से बेदखल होने के बाद भी सीरियाई हथियारों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है। ब्रिटेन के निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हवाई हमले में राजधानी के उत्तर-पूर्व में औद्योगिक शहर अद्रा के निकट असद की सेना के हथियार डिपो को निशाना बनाया गया।
निगरानी समूह ने कहा कि हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे। बेरूत स्थित ‘पैन-अरब अल-मायादीन टीवी’ ने भी हवाई हमले की खबर दी, लेकिन मरने वालों की संख्या केवल छह बताई।
इजरायली सेना ने रविवार को हवाई हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की। दिसंबर की शुरुआत में हमला करके असद को सत्ता से बेदखल करने वाले सीरियाई विद्रोहियों ने मांग की है कि इजरायल अपने हवाई हमले बंद कर दे।
Advertisement
दूसरी ओर, तुर्किए समर्थित सीरियाई विद्रोहियों ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तरी सीमावर्ती शहर कोबानी के निकट हमला किया, जो सप्ताह भर चली झड़पों के बाद कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ (एसडीएफ) के नियंत्रण में है।
एसडीएफ ने रॉकेट हमले का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि मनबीज शहर के दक्षिण में एक रडार प्रणाली नष्ट हो गई, जिस पर तुर्किए-समर्थित समूह ने इस महीने की शुरुआत में कब्जा कर लिया था। इस बीच सीरियाई सरकारी मीडिया ने कहा कि तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स के करीब एक सामूहिक कब्र मिली है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 29 December 2024 at 23:50 IST