Published 23:39 IST, September 10th 2024
Israel Gaza Conflict: जहां हुई 6 बंधकों की हत्या, इजरायल ने जारी किया गाजा की उस सुरंग का VIDEO
इजरायली सेना ने गाजा की उस सुरंग का वीडियो जारी किया है, जिसके बारे में उसने कहा है कि हाल में वहां हमास ने 6 बंधकों को मार डाला था।
Israel Gaza Conflict: इजरायली सेना ने गाजा की उस सुरंग का वीडियो जारी किया है, जिसके बारे में उसने कहा है कि हाल में वहां हमास ने 6 बंधकों को मार डाला था। वीडियो में जमीन के नीचे संकरा रास्ता दिखता है ,जिसमें कोई प्रसाधन व्यवस्था नहीं है और वातायन व्यवस्था भी खराब है।
पिछले महीने 6 बंधकों के शव मिलने से इजरायल में बड़े पैमाने पर गुस्सा फूट पड़ा था। नया वीडियो जारी होने से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर शेष बंधकों को घर लाने के लिए हमास के साथ संघर्षविराम समझौते पर पहुंचने का दबाव बढ़ सकता है।
इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मंगलवार को कहा कि गाजा सुरंग की फुटेज बंधकों के परिवारों को दिखाई गई और ‘‘उनके लिए यह देखना बहुत कठिन था कि उनके प्रियजन उन परिस्थितियों में कैसे रहे होंगे।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:39 IST, September 10th 2024