अपडेटेड 15 April 2024 at 07:40 IST

ईरान ने इजरायल के ऊपर दागे ड्रोन और मिसाइल, पीएम नेतन्याहू बोले- हम भी तैयार हैं

ईरान ने इजरायल के ऊपर ड्रोन और मिसाइलें दाग दी। वहीं इजरायल भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में डटा हुआ है। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम भी तैयार हैं।

Israel Iran War
ईरान ने इजरायल पर दागे मिसाइल | Image: AP

ईरान ने 13 अप्रैल, शनिवार की देर रात को कई ड्रोन और मिसाइल लॉन्च की है। इसके साथ ही रविवार की सुबह पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। वहीं इजरायली डिफेंस फोर्स भी अपनी तैयारी के साथ सुरक्षा के लिए मैदान में उतर गई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम तैयार हैं।

आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने रात 11 बजे सबसे पहले हमले की पुष्टि की। बता दें, ईरान की तरफ से ये जवाबी कार्रवाई तब की गई है, जब बीते दिन ईजरायल के एयरस्ट्राइक में ईरान के कुछ अधिकारी मारे गए।  IDF प्रवक्ता ने कहा कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें भी दागीं, जबकि तेहरान के हमलों का जवाब देने के लिए "कई" लड़ाकू विमान आसमान में थे। वहीं इस हमले को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "हम ईरान के खिलाफ कुछ भी करने को तैयार हैं और किसी ईरानी पर रहम की उम्मीद नहीं रखते।"

यमन से दागी गई मिसाइल

जानकारी के अनुसार इजरायल के ऊपर ये मिसाइलें यमन से दागी गई हैं। इजरायल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ईरान ने साइबर अटैक भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही IDF के रडार को भी हैक करने की कोशिश की। हालांकि, ईरान की ये कोशिश नाकाम रही। ईरान के तरह से दागे गए मिसाइलों को लेकर एक अनुमान लगाया गया कि बैलिस्टिक मिसाइल 12 मिनट में, क्रूज मिसाइल 2 घंटे में और UAV 9 घंटे में इजरायल तक पहुंचेगी। हमले को लेकर IDF की ओर से जारी बयान में कहा गया, “ईरान ने कुछ समय पहले अपने क्षेत्र के भीतर से इजरायल की ओर यूएवी लॉन्च किए। आईडीएफ हाई अलर्ट पर है और परिचालन स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। आईएएफ लड़ाकू जेट और इजरायली नौसेना के जहाजों के साथ आईडीएफ एरियल डिफेंस ऐरे हाई अलर्ट पर है, जो इजरायली वायु और नौसैनिक क्षेत्र में रक्षा मिशन पर हैं। आईडीएफ सभी टारगेटों पर नजर बनाए हुए है।”

100 से भी ज्यादा ड्रोन और मिसाइल इजरायल पर दागे

जो शुरुआती जानकारी सामने आई, उसके अनुसार करीब 100 या इससे भी ज्यादा ईरानी ड्रोन इजरायल की ओर लॉन्च किए गए। ईरानी सूत्रों का कहना है कि हमले में मिसाइलें भी शामिल हैं। इस बीच सीरिया और जॉर्डन के एयर स्पेस से ड्रोन को रोका जाना शुरू हो गया। हालांकि, ईरान की धमकी के बाद जॉर्डन ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया। इजरायली युद्ध कैबिनेट बुलाई गई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: आतंकी हमले में मारा गया किशोर, वेस्ट बैंक में मिला शव; इजरायली PM बोले- 'हत्यारों को बख्शेंगे नहीं'

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 06:54 IST