अपडेटेड 30 September 2025 at 16:22 IST

Israel Gaza war : इजरायल ने गाजा में 160 जगहों पर किया हमला, हमास के कई लड़ाके और खुफिया ठिकाने ध्वस्त, धरी रह गई ट्रंप की मीटिंग

Israel attack on Gaza: सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की व्हाइट हाउस में मीटिंग हुई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गाजा में शांति के लिए अपना रोडमैप सार्वजनिक रूप से जारी किया और कहा कि वह लगभग दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के "बहुत करीब" हैं, जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है।

Israel Gaza war
हमले का फाइल फोटो और इनसेट में ट्रंप और नेतन्याहू की मीटिंग | Image: Benjamin Netanyahu/ANI/X

Israel attack on Gaza: इजरायल ने एक बार फिर से गाजा पर हमला कर दिया है। यह इसरायली सेना के द्वारा अब तक किए गए सबसे बड़े हमलों में से एक है। इजरायल रक्षा बल (IDF) ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है।

इस हमले में हमास के कई लड़ाकों के मारे जाने की भी खबर है। वहीं, इसरायल के द्वारा इस ताजा हमले के बाद सोमवार को अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच गाजा में शांति को लेकर हुई बैठक भी धरी की धरी रह गई। इस मीटिंग से पहले खुद ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही गाजा में शांति आएगी। लेकिन इसरायल के इस हालिया हमले ने ट्रंप की इस उम्मीद पर एक तरह से पानी फेर दिया है।


गाजा में 160 से अधिक ठिकानों पर हमला 

मिली जानकारी के अनुसार, Israel Defense Forces (IDF) ने एक बार फिर से गाजा में हमला किया है। आईडीएफ के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, "इसरायली वायुसेना ने गाजा में 160 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, जिनमें आतंकवादी, हथियार भंडारण सुविधाएं, निगरानी चौकियां और इंफ्रास्ट्रक्चर साइट शामिल थे।"

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी गाजा में इसरायली सैनिकों ने कई ढांचों और खुफिया ठिकानों पर हमला किया और उन्हें ध्वस्त कर दिया। आईडीएफ ने बताया कि सैनिकों ने 2 सशस्त्र आतंकवादियों की पहचान की और उन्हें मार गिराया। इसरायली वायुसेना के हमले में हमास के एक समूह का प्रमुख, एक आरपीजी मिसाइल ले जाने वाला एक अन्य आतंकवादी और आईडीएफ सैनिकों के लिए खतरा बने 2 अन्य आतंकवादी शामिल थे।

Advertisement


ट्रंप और नेतन्याहू की मीटिंग

सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की व्हाइट हाउस में मीटिंग हुई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गाजा में शांति के लिए अपना रोडमैप सार्वजनिक रूप से जारी किया और कहा कि वह लगभग दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के "बहुत करीब" हैं, जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है।

डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी बताया कि वो इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक शांति समझौते को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं। हालांकि, युद्ध को खत्म करने के रोडमैप में उन्होंने हमास को कड़ी चेतावनी भी दी।

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने योजना के कई अहम मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हमास सहमत हो जाता है तो सभी बंधकों की रिहाई हो जाएगी। इससे पहले ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि जब तक हमास इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं होता, वो इजरायल की सैन्य कार्रवाई जारी रखने को हरी झंडी दे देंगे।

ये भी पढ़ें - अब या तो युद्ध खत्म, नहीं तो इजरायल करेगा हमास का अंत! ट्रंप के 20 पॉइंट्स के प्लान में और क्या-क्या?

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 30 September 2025 at 16:21 IST