अपडेटेड 25 October 2025 at 21:33 IST
हिज्बुल्लाह पर इजरायल का तोबड़तोड़ हमला, लेबनान में बुनियादी ढांचे को खड़ा करने की कोशिश कर रहे कमांडर को किया ढेर
Israel attack on Hezbollah: Israel Defense Forces (IDF) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया है कि आतंकवादी जैन अल-अबिदीन हुसैन फतौनी मारा गया। IDF ने जानकारी दी है कि आतंकवादी जैन अल-अबिदीन हुसैन फतौनी, हिज्बुल्लाह आतंकवादी संगठन की रदवान फोर्स बटालियन की टैंक-रोधी इकाई का कमांडर था।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Israel attack on Hezbollah: गाजा में हमास के साथ सीजफायर और शांति समझौता होने के बाद इजरायल अब लेबनान में हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों पर मिसाइलों और अन्य हथियारों से हमला शुरू कर दिया है। इसकी पल-पल की जानकारी खुद Israel Defense Forces (IDF) अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दे रही है।
इस बीच इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के एक और कमांडर को मार गिराया है। इसकी भी जानकारी IDF ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल ने हिज्बुल्लाह के रदवान फोर्स बटालियन की टैंक-रोधी इकाई के कमांडर जैन अल-अबिदीन हुसैन फतौनी को हवाई हमले में मार गिराया है। आइए जानते हैं पूरी खबर...
मारा गया आतंकवादी जैन अल-अबिदीन हुसैन फतौनी - IDF
Israel Defense Forces (IDF) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया है कि आतंकवादी जैन अल-अबिदीन हुसैन फतौनी मारा गया। IDF ने जानकारी दी है कि आतंकवादी जैन अल-अबिदीन हुसैन फतौनी, हिज्बुल्लाह आतंकवादी संगठन की रदवान फोर्स बटालियन की टैंक-रोधी इकाई का कमांडर था। यह आतंकवादी दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के आतंकवादी ढांचे को फिर से स्थापित करने के प्रयासों में शामिल था। उसकी गतिविधियां इजरायल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का उल्लंघन थीं।
Israel Defense Forces ने कहा है कि सेना इजरायल के लिए किसी भी खतरे को खत्म करने के लिए काम करना जारी रखेगी।
Advertisement
कमांडर ईसा अहमद कर्बला की भी हो चुकी है मौत
इजरायल के द्वारा हिज्बुल्लाह के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। हाल ही में इजरायल ने हिज्बुल्लाह रदवान फोर्स के प्लाटून कमांडर ईसा अहमद कर्बला को मार गिराया था। आईडीएफ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि इस्सा अहमद कर्बला, ऐन काना क्षेत्र में हिज्बुल्लाह रादवान फोर्स का एक प्लाटून कमांडर था। इस आतंकवादी ने लेबनान में हथियारों के हस्तांतरण और इजरायल के विरुद्ध आतंकवादी हमलों को बढ़ावा दिया था। इस आतंकवादी की गतिविधियां इजरायल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का उल्लंघन हैं।
ये भी पढ़ें - अफगानिस्तान-पाकिस्तान का संघर्ष होगा खत्म? दोनों देशों के बीच तुर्किये में आज दूसरे दौर की वार्ता, आखिर क्या है विवाद?
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 25 October 2025 at 21:33 IST