sb.scorecardresearch

Published 21:40 IST, October 4th 2024

हाथ में राइफल और माइक से इजरायल को खुली धमकी... खामेनेई के खतरनाक इरादे से डर जाएंगे PM नेतन्याहू?

शुक्रवार की नमाज के दौरान हाथ में राइफल लेकर इजरायल के मंच से दी खुली धमकी। क्या इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू डर जाएंगे?

हाथ में राइफल लेकर इजरायल को ईरान के सुप्रीम की खुली धमकी।
हाथ में राइफल लेकर इजरायल को ईरान के सुप्रीम की खुली धमकी। | Image: AP

मिडिल ईस्ट में जारी तनावी के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने 4 अक्टूबर को शुक्रवार की नामज का नेतृत्व किया। नामज के बाद उन्होंने 40 मिनट का एक भाषण भी दिया। इस भाषण में उन्होंने बीते मंगलवार को इजरायल पर ईरान द्वारा किए गए हमले की जमकर सराहना की। इसके साथ ही धमकी देते हुए भी नजर आए। ईरानी सुप्रीम के इस भाषण के दौरान की एक तस्वीर भी सामने आई है। 

तस्वीर में वो एक हाथ में राइफल पकड़े हुए हैं, और माइक से इजरायल को खुली धमकी दे रहे हैं। मंगलवार को इजरायल के ऊपर हुए ईरानी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल सही था और अगर जरूरत पड़ी तो भविष्य में भी ऐसा फिर से करेंगे। 

अब देखना ये होगा कि इजरायल को इस तरह से खुली धमकी देने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का अगला कदम क्या होता है? क्योंकि बीते दिनों से इस बात पर चर्चा हो रही थी कि इजरायल ईरान के न्यूक्लियर और तेल के ठिकानों पर निशाना साध रहा है। ऐसे में अमेरिका ने भी इजरायल को अलर्ट कर दिया और कहा कि इस कदम में वो इजरायल अमेरिका का साथ नहीं देगा।

खामेनेई ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले को बताया सही

अपने 40 मिनट के भाषण में ईरानी नेता ने कुछ वक्त के लिए अरबी में स्पीच दिया। इस दौरान उन्होंने दुनियाभर के मुसलमानों से इजरायल के खिलाफ एक साथ आने की अपील की। इतना ही नहीं, उन्होंने हमास की ओर से 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के ऊपर किए गए हमले को भी सही ठहराया।

उन्होंने अफगानिस्तान से लेकर यमन, और ईरान से लेकर गाजा एवं यमन तक के देशों से दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया। साथ ही ऐसी कार्रवाई करने के दौरान जान गंवाने वाले लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा, "लेबनान और फलस्तीन में प्रतिरोध करने वाले हमारे लोग, आप बहादुर लड़ाके, वफादार और संयमी हैं...ये शहादतें और जो खून बहा है, उससे आपका दृढ़ संकल्प नहीं डगमगाना चाहिए, बल्कि आपको और अधिक दृढ़ बनाना चाहिए।"

पहले से कहीं जोरदार होगा हमारा जवाब: ईरानी विदेश मंत्री

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरघाची ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि अगर इजरायल उनके देश पर हमला करता है, तो उसका जवाब पहले से कहीं अधिक जोरदार तरीके से दिया जाएगा। दरअसल, विदेश मंत्री अब्बास इस समय लेबनान के अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए बेरूत में हैं। इरान के इजराइल पर कम से कम 180 मिसाइलें दागने की घटना के बाद वह तीन दिवसीय यात्रा पर लेबनान पहुंचे हैं। हाल के दिनों में पश्चिम-एशिया में एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं, जिससे क्षेत्र युद्ध के मुहाने पर खड़ा हो गया है।

उन्होंने कहा, अब्बास ने लेबनान की संसद के अध्यक्ष नबी बेरी से मुलाकात के बाद कहा, "अगर इजरायल हमारे खिलाफ कोई कदम उठाता है, तो हमारा जवाब पहले से कहीं अधिक जोरदार होगा।"

इसे भी पढ़ें: BREAKING: PAK के पूर्व PM इमरान खान की दोनों बहनें गिरफ्तार, PTI के प्रदर्शन के दौरान बवाल

Updated 23:39 IST, October 4th 2024