अपडेटेड 18 January 2026 at 21:31 IST
हर तरफ लाशें, मातम की चीख और अपनों को खोजती आंखें... ईरान के विरोध प्रदर्शन में 5000 लोगों की मौत, अधिकारी के दावे ने फैलाई सनसनी
Iran Protest News: ईरानी अधिकारी के हवाले से एक विवादास्पद दावा सामने आया है कि इन हिंसक प्रदर्शनों में लगभग 5,000 लोगों (जिनमें लगभग 500 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं) की मौत हो गई है। उत्तर-पश्चिमी कुर्द क्षेत्रों में हिंसा सबसे अधिक रही।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Iran Protest News: ईरान में पिछले 19 दिनों तक चले हिंसक प्रदर्शन के बाद सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा है, जिसमें लगभग 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इतनी तबाही के बाद भी तनाव जारी है। ईरान के एक अधिकारी के मुताबिक, मरे हुए 5000 लोगों में से लगभग 500 सुरक्षाकर्मी हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अधिकारी ने आतंकवादियों और हथियारबंद दंगाइयों पर निर्दोष ईरानियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। अधिकारी ने यह भी दावा किया है कि आंकड़े वेरिफाइड हैं और मरने वालों की अंतिम संख्या में बहुत अधिक बढ़ोतरी होने की कोई संभावना नहीं है।
किन इलाकों में सबसे अधिक मौतें?
गौरतलब है कि ईरान के विभिन्न ईलाकों से हिंसक प्रदर्शन के दौरान मौत की खबरें सामने आईं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ सबसे घातक झड़पें ईरान के उत्तर-पश्चिमी कुर्द क्षेत्रों में हुईं। इन क्षेत्रों में पहले भी अशांति के मामलों में उच्च स्तर की हिंसा देखी गई।
ईरान में 3000 लोग हिरासत में
ईरान में कई हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शन अब थमते दिख रहे हैं। ये प्रदर्शन दिसंबर के अंत में आर्थिक समस्याओं से शुरू हुए थे, लेकिन बाद में हिंसक हो गए। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को असामाजिक तत्वों ने हिंसा में बदल दिया। तस्नीम समाचार एजेंसी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने करीब 3,000 लोगों को हिरासत में लिया है। स्थिति बेहतर होने पर शनिवार से मोबाइल मैसेज सेवा बहाल कर दी गई है। ईरानी मीडिया के अनुसार, एक सप्ताह बाद रविवार से स्कूल भी फिर से खुल जाएंगे।
Advertisement
ईरान में क्यों हुआ प्रदर्शन?
ईरान में 28 दिसंबर को आर्थिक संकट के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुए थे, जो दो हफ्तों में बड़े आंदोलन में बदल गए। इन प्रदर्शनों में धार्मिक शासन को खत्म करने की मांग उठी, जिसे 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद सबसे बड़ी अशांति माना जा रहा है। यह जल्द ही देशव्यापी आंदोलन बन गया और सरकार विरोधी नारों के साथ तेज हो गया।
ईरान ने अमेरिका और इजरायल को मात दी: खामेनेई
इतने बड़े हिंसक प्रदर्शन के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान में प्रदर्शनकारियों को मारा गया या फांसी दी गई, तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा। शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने ईरान को धन्यवाद दिया कि उसने तय सामूहिक फांसी रोक दी।
Advertisement
वहीं, शनिवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि देश को युद्ध में नहीं घसीटा जाएगा, लेकिन घरेलू या अंतरराष्ट्रीय अपराधियों को सजा जरूर मिलेगी। एक धार्मिक अवसर पर खामेनेई ने कहा कि ईरान ने अमेरिका और इजरायल को फिर मात दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका ने ईरान में अशांति फैलाने की साजिश रची थी ताकि देश को अपने नियंत्रण में ले सके, लेकिन ईरान ने इस साजिश को पूरी तरह खत्म कर दिया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 January 2026 at 21:31 IST