अपडेटेड 19 April 2025 at 10:59 IST
BREAKING: कनाडा के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की हत्या, बस स्टॉप पर गोली मारी गई
कनाडा के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा की हत्या कर दी गई है। इस छात्रा की पहचान 21 साल की हरसिमरत रंधावा के रूप में की गई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Harsimrat Randhawa murdered in Hamilton: कनाडा के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा की हत्या कर दी गई है। इस छात्रा की पहचान 21 साल की हरसिमरत रंधावा के रूप में की गई। सामने आया है कि हरसिमरत रंधावा को एक बस स्टॉप के पास गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
हरसिमरत रंधावा मोहॉक कॉलेज में पढ़ती थी। बताया जाता है कि वो बस स्टैंड पर खड़ी थी। इसी बीच वहां दो कार सवारों के बीच गोलियां चलीं। एक व्यक्ति काली मर्सिडीज एसयूवी में सवार था और दूसरा एक सफेद सेडान में था। इस गोलीबारी के दौरान एक गोली हरसिमरत रंधावा को लग गई। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भारत के महावाणिज्य दूतावास ने दुख जताया
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक पोस्ट में कहा- 'हैमिल्टन, ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, वो निर्दोष थी। वो दो कार सवारों में गोलीबारी की घटना के दौरान एक गोली लगने से मर गई। फिलहाल में हत्या की जांच चल रही है। हम उसके परिवार के साथ निकट संपर्क में हैं और सभी जरूरी मदद दे रहे हैं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।'
पुलिस जांच में सामने आई हरसिमरत की हत्या की वजह
कनाडा पुलिस के मुताबिक, वो (हसरिमरत रंधावा) एक बस स्टॉप पर खड़ी थीं और काम पर जा रही थीं। एक काले रंग की मर्सिडीज SUV से किसी ने एक सफेद सेडान कार पर फायरिंग की। गोलीबारी के दौरान एक गोली हसरिमरत को सीने में लगी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस जांच में पता चला है कि मर्सिडीज गाड़ी South Bend Road की तरफ, जबकि सफेद सेडान Upper James Street की ओर भाग गई। इसी दौरान पास के एक घर की खिड़की से भी गोलियां आर-पार हुईं, लेकिन घर में मौजूद लोग सुरक्षित रहे।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 09:49 IST