अपडेटेड 8 August 2025 at 19:26 IST
PM Modi Speaks To Putin: PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की फोन पर बात, भारत आने का दिया न्योता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत का रुख दोहराया। जानें दोनों नेताओं के बीच और क्या कुछ बातचीत हुई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

PM Narendra Modi And Russian President Vladimir Putin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई है। दोनों नेताओं ने भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की। इस दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन से जुड़ी हालिया घटनाओं की जानकारी दी और प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत हमेशा इस संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है।
PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने भारत और रूस के बीच खास रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की बात दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को साल के अंत में भारत में होने वाले वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित भी किया है। यह सम्मेलन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।
टैरिफ तनाव के बीच भारत-रूस में बातचीत
अमेरिका और भारत के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के मनमाने टैरिफ के आगे भारत झुक नहीं रहा। बुधवार को ट्रंप ने एक नया आदेश जारी कर भारतीय सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ थोप दिया, जिससे कुल टैक्स अब 50% हो गया है। वहीं अब भारत और रूस के बीच मजबूत होते संबंध काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। वहीं भारत ने अपने ऊर्जा सुरक्षा के हितों को ध्यान में रखते हुए रूस से तेल खरीदना जारी रखा है और अमेरिका के टैरिफ के बावजूद भारत-रूस संबंध मजबूत बने हुए हैं। दोनों नेताओं के बीच बातचीत से एक दिन पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने भी PM मोदी को किया फोन
ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था। बता दें, टैरिफ विवाद को लेकर इससे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी थी। ऐसे में ब्राजील के राष्ट्रपति का पीएम मोदी को फोन करना और करीब एक घंटे तक बातचीत करना अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति के बीच हुई इस बातचीत ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती दी। यह बातचीत ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हुई है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 19:21 IST