अपडेटेड 1 August 2024 at 15:24 IST

BREAKING: 24 घंटे में इजरायल ने हमास का किया खात्मा, हानिया के बाद नंबर 2 मोहम्मद दाइफ को मार गिराया

इजरायली सेना ने हमास की तोड़ दी है। इस्‍माइल हानिया के बाद इजरायली सेना ने हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को मार गिराया है।

 IDF Confirms Death of Hamas Military Leader Mohammed Deif in July Strike
IDF Confirms Death of Hamas Military Leader Mohammed Deif in July Strike | Image: IDF

Hamas Military Chief Mohammed Deif killed : इजरायली सेना ने हमास की तोड़ दी है। इस्‍माइल हानिया के बाद इजरायली सेना ने हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को मार गिराया है। इजरायल ने खुद इस बात की पुष्टि की है। आपको बता दें कि मोहम्मद दाइफ की खबर काफी समय से चल रही थी लेकिन इसकी पुष्टि आज हो पाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास के 3 बड़े लीडर थे जिन्होंने इजराइल पर हमले में बड़ी भूमिका निभाई थी।

इस खबर को हमास के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि एक दिन पहले ही उसके पॉलिटिकल चीफ की तेहरान में हत्या हुई है और अब उसके सैन्य चीफ की भी हत्या कर दी गई है। इसका मतलब है कि हमास के पास कूटनीति और सैन्य स्तर पर इस वक्त कोई नेतृत्व नहीं बचा है। अब देखना होगा गाजा जंग क्या मोड़ लेती है।

7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड

इजरायल रक्षा बल ने सोशल मीडिया X पर मोहम्मद दाइफ के मारे जाने की खबर की पुष्टि की है। इजरायली सेना ने जानकारी दी है कि मोहम्मद दाइफ को  इजरायल पर हुए 7 अक्टूबर के हमले के पीछे के मास्टरमाइंड में से एक माना जाता था। वह हमास का सैन्य प्रमुख था। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल में घुसकर करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और सैकड़ों लोगों को बंदी बनाकर गाजा पट्टी ले जाया गया था।

Advertisement

13 जुलाई, 2024  को IDF ने किया था खास ऑपरेशन

IDF ने बताया है कि 13 जुलाई, 2024 को आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने गाजा के खान यूनिस के इलाके में हमला किया था। सेना ने कहा है कि खूफिया जानकारी के बाद इस बाद की पुष्टि की जा सकती है कि हमले में मोहम्मद दाइफ  को मार गिराया गया था। आपको बता दें कि मोहम्मद दाइफ  इजरायल के टॉप मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। इससे पहले वह कई बार इजरायल को चकमा दे चुका था। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- जो जहर से भी नहीं मरा, वो खालिद मेशाल बनेगा हमास चीफ? जानिए सुसाइड बॉम्बिंग के मास्‍टर की कुंडली
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 14:43 IST