अपडेटेड 22 September 2024 at 16:05 IST
कभी 'हाउडी मोदी' में PM ने कहा था- अबकी बार ट्रंप सरकार; अब कमला हैरिस की बारी
PM नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से कुछ हफ्ते पहले हो रहा है, जहां डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Narendra Modi US Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से कुछ हफ्ते पहले हो रहा है। ये ठीक वैसा ही मौका है, जैसे कुछ साल पहले पीएम मोदी अमेरिका में एक तरीके से डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार करने उतरे थे। भारतीय-अमेरिकियों को लुभाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के विज्ञापन में पीएम मोदी दिख रहे थे। एक बार फिर पीएम मोदी अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच पहुंचे हैं, जहां डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच मुकाबला है।
पीएम मोदी 3 दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। नई दिल्ली से साढ़े 15 घंटे की उड़ान के बाद 21 सितंबर को पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे। पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात हुई। उन्होंने डेलावेयर में आयोजित क्वाड समिट में हिस्सा किया। अगले पड़ाव में पीएम मोदी न्यूयॉर्क गए हैं, जहां उनके अलग-अलग कई कार्यक्रम हैं। वो भारतीयों से भी मुलाकात करने वाले हैं।
न्यूयॉर्क में PM मोदी के कार्यक्रम
- 'मोदी एंड अमेरिका' कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
- अमेरिका में अग्रणी टेक कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत भी करेंगे।
- संयुक्त राष्ट्र के 'भविष्य का शिखर सम्मेलन' में हिस्सा लेंगे।
न्यूयॉर्क 'मोदी एंड अमेरिका' प्रोग्राम
न्यूयॉर्क प्रवास के दौरान शहर में 'मोदी एंड अमेरिका' कार्यक्रम रखा गया है। रात करीब 9:30 बजे न्यूयॉर्क शहर में पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जहां भारतीय प्रवासियों की मौजूदगी होगी। 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2015 में सैन जोस में SAP सेंटर में पहले दिए गए भाषण के बाद अमेरिका में प्रवासी समुदाय के लिए उनका तीसरा बड़ा भाषण होगा। ये सब अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच होगा।
Advertisement
पहले 'हाउडी मोदी', अब 'मोदी एंड अमेरिका'
पीएम मोदी की 2019 की यात्रा भी ऐसे समय हुई थी, जब वहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा था। 2019 में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के नारे 'अब की बार मोदी सरकार' की तर्ज पर 'अब की बार ट्रंप सरकार' का नारा दिया था। 2024 में 'हाउडी मोदी' की तर्ज पर 'मोदी एंड अमेरिका' नाम रखा गया है।
अमेरिका में राजनीतिक मायने से पीएम मोदी का दौरा और 'मोदी एंड अमेरिका' में संबोधन अहम होगा। वो इसलिए कि अमेरिका में भारतीय सत्ता को भी प्रभावित करते हैं। तकरीबन 51 लाख भारतीय अमेरिका में रहते हैं। अगले कुछ हफ्ते में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है। ऐसे में पीएम मोदी के संबोधन में अमेरिका के चुनाव को लेकर और डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस के लिए क्या संदेश छुपा होगा इसे समझना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।
Advertisement
मोदी के दौरे से ट्रंप या कमला, किसे मिलेगी मजबूती?
भारतीय प्रधानमंत्री के प्रभाव और अमेरिका में अभी की मौजूदगी से डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस की मजबूती की बात करें तो कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा सकता है। फिर भी पीएम मोदी के पिछले कार्यक्रमों और बयानों को देख लिया जाए तो दोनों के लिए स्थिति लगभग समान दिखी है।
2019 में पीएम मोदी ने जिस तरह ट्रंप के पक्ष में प्रचार किया, वो स्पष्ट है ही। जून 2023 में पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद में कमला हैरिस की भी खुलकर तारीफ की थी। कमला ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के समय उनके लिए लंच होस्ट किया था। कमला हैरिस भारतवंशी हैं, तो ऐसे में राष्ट्रप्रेम भी जागना स्वाभाविक है, जो कमला हैरिस और पीएम मोदी के संबंधों को एक राष्ट्र के तौर पर जोड़ता है। इससे आप डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस को लेकर पीएम मोदी के पक्ष का आकलन कर सकते हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 22 September 2024 at 16:05 IST