sb.scorecardresearch

Published 11:44 IST, September 28th 2024

इजरायल का दिया ये जख्‍म नहीं भूलेगा हिजबुल्लाह, एयर स्‍ट्राइक में चीफ नसरल्लाह की बेटी जैनब की मौत!

भयंकर तबाही में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब की मौत हो गई है।

Zainab Nasrallah, daughter of Hezbollah leader Hassan Nasrallah, killed in Israeli strike
Zainab Nasrallah, daughter of Hezbollah leader Hassan Nasrallah, killed in Israeli strike | Image: ANI

Hassan Nasrallah Daughter Zainab Killed: इजरायल ने शुक्रवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर एक के बाद एक 60 मिसाइलें दागी। बताया जा रहा है कि इस भयंकर तबाही में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब की मौत हो गई है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। दावा यह भी किया जा रहा है कि हमले में नसरल्लाह के भाई हाशिम अल दीन की भी मौत हो गई है।

इजरायली समाचार चैनल, चैनल 12 ने इस बारे में खबर दी है। हालांकि हिजबुल्लाह या लेबनानी अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जैनब हिजबुल्लाह और अपने परिवार के बलिदानों का खुलकर समर्थन करती थी।

जब साल 1997 में जैनब का भाई हादी इजरायली सेना द्वारा मारा गया था तो उसने इस बारे में बोला था। अगर जैनब के मारे जाने की बात सही निकलती है तो यह हिजबुल्लाह के लिए एक बड़ा झटका होगा। इतना ही नहीं, कहा यह भी जा रहा है कि इजरायल के साथ चल रही लड़ाई पर भी इसका असर पड़ सकता है।

हसन नसरल्लाह को इजरायल ने बनाया निशाना

इजरायली वायु सेना ने कहा है कि उसने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला किया है। टॉइन्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को हमले में निशाना बनाया गया। नसरल्लाह के बारे में कहा जा रहा है हमले के दौरान वह भी कमांड सेंटर में था।

एक इजरायली अधिकारी ने कहा, 'इस तरह के हमले से उसके जिंदा बाहर आने की कल्पना करना बहुत कठिन है।' हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने कहा कि इजरायली हमले में छह इमारतें नष्ट हो गईं। एक साल से जारी संघर्ष में बेरूत पर यह सबसे भीषण हमला है।

हमले में 8 लोगों की मौत, 91 घायल

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 91 लोग घायल हो गए। मृतकों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका है क्योंकि हताहतों की तलाश के लिए छह इमारतों के मलबे में तलाश अभियान अब भी जारी है।

लेबनान में इजराइल के हवाई हमलों में इस हफ्ते काफी तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस सप्ताह लेबनान में हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 720 से अधिक हो गई है, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं इन ताजा हमलों के कारण इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष के पूर्ण युद्ध में बदलने की आशंका मजबूत हो गई है। 

इसे भी पढ़ें- महालक्ष्‍मी के 59 टुकड़े क्यों, कौन सी बात कातिल को लगी बुरी? मुक्‍तिरंजन के डेथ नोट ने खोले राज

Updated 11:44 IST, September 28th 2024