sb.scorecardresearch

Published 12:28 IST, October 19th 2024

Breaking: इजरायल पर सबसे बड़ा अटैक, PM नेतन्याहू के घर को उड़ाने की कोशिश, हिजबुल्लाह ने भेजा ड्रोन

Hezbollah targets Israeli PM Residence: हिजबुल्लाह ने इजरायल पर सबसे बड़ा अटैक किया है। उसने इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर को उड़ाने की कोशिश की है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Hezbollah Drone from Lebanon targets Israeli PM Benjamin Netanyahu
हिजबुल्लाह ड्रोन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाया। | Image: AP/Video Grab

Hezbollah Drone targets Israeli PM Residence: लेबनान से आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर सबसे बड़ा अटैक किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को उड़ाने की कोशिश की गई है। लेबनान से हिजबुल्लाह ने एक घातक ड्रोन भेजा था, जिसने कैसरिया में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया। हालांकि इस हमले में अभी तक किसी तरह के नुकशान की खबर नहीं है।

लेबनान से हिजबुल्लाह ने 3 ड्रोन इजरायल की तरफ भेजे। इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम दो ड्रोन को रोक पाया, लेकिन तीसरी ड्रोन एयर सिस्टम को चकमा देते हुए देती से बढ़ता चला गया। वीडियो में ड्रोन को तेजी से आगे बढ़ते हुए देखा गया, जिसके बाद सायरन बजने लगे। उसके पहले ड्रोन एक हेलीकॉप्टर के पास गुजरा। दावा है कि कैसरिया में विस्फोटित ड्रोन ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया। हालांकि ये ड्रोन अज्ञात केंद्रीय शहर कैसरिया में एक अज्ञात इमारत पर जाकर गिरा।

आईडीएफ ने ड्रोन अटैक की पुष्टि की

आईडीएफ ने पुष्टि की है कि पिछले एक घंटे में लेबनान से तीन ड्रोन इजरायली हवाई क्षेत्र में घुसे। दो ड्रोन को रोका गया। एक ड्रोन कैसरिया में एक इमारत पर गिरा। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आईडीएफ ने बताया कि ग्लिलोट क्षेत्र में सायरन बजाया गया, लेकिन आगे कोई खतरा नहीं है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में उनके घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उस समय आस-पास नहीं थे और कोई हताहत नहीं हुआ।

याह्या सिनवार की मौत के बाद इजरायल पर हमला

ये हमला हमास के 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले के पीछे के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार की मौत के बाद हुआ है। बुधवार को इजरायली सेना ने याह्या सिनवार को मुठभेड़ में मार गिराया था। गुरुवार को आधिकारिक तौर पर उसकी मौत की घोषणा की गई। इजरायल याह्या सिनवार के अलावा हिजबुल्लाह के कई शीर्ष नेताओं को मिट्टी में मिला चुका है।

यह भी पढ़ें: खून से लथपथ और... आखिरी पलों में बेहद लाचार दिखा हमास नेता याह्या सिनवार

Updated 13:27 IST, October 19th 2024