sb.scorecardresearch

Published 10:58 IST, September 28th 2024

बौखला गया इजरायल! हिजबुल्लाह के ठिकानों को किया तबाह, मारा गया मिसाइल यूनिट का कमांडर

हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच जंग चरम पर है। इजरायल बुरी तरह हमलावर है और लेबनाने में मौजूद हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है।

Minutes After Netanyahu's Warning, Israel Strikes Hezbollah Headquarters In Beirut
Minutes After Netanyahu's Warning, Israel Strikes Hezbollah Headquarters In Beirut | Image: Republic

Israeli Airstrikes on Lebanon: हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच जंग चरम पर है। इजरायल बुरी तरह हमलावर है और लेबनाने में मौजूद हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है। इस बीच इजरायली एयर फोर्स (IAF) ने एक टार्गेटेड हमला किया है। इस हमले में  हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उसके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल की मौत हो गई है।

इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने इसकी जानकारी दी। मुहम्मद अली इस्माइल रॉकेट लॉन्च और जमीन पर मार करने वाली मिसाइल हमले सहित इजरायल के खिलाफ कई हमलों का जिम्मेदार था।

ताबतोड़ मिसाइलें दाग इजरायल ने तोड़ दी हिजबुल्लाह की कमर

इजरायल ने UN में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के करीब एक घंटे बाद बेरूत में मिसाइलें दागी। इसमें छह इमारत ध्वस्त हो गई। इनमें एक हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर था। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, जहां हमला हुआ, वहां हिजबुल्लाह के शीर्ष अधिकारी बैठक करते थे। हमले के समय संगठन चीफ हसन नसरल्लाह वहां मौजूद था इसकी जानकारी नहीं है।

हसन नसरल्लाह की मौत? इजरायल कर रहा दावा

शुकवार को ही हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को कथित तौर पर बेरूत के दक्षिणी क्षेत्र में एक इजरायली हवाई हमले में निशाना बनाया गया था। इजरायली सेना अभी भी जांच कर रही है कि क्या नसरल्लाह उस हमले से प्रभावित था। इजरायल ने जब हिजबुल्लाह के कमांड सेंटर को निशाना बनाया, तब कहा जा रहा था कि हसन नसरल्लाह इसी इमारत में मौजूद था। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि लेबनान की ओर से नहीं की गई है। हालांकि इजरायल दावा कर रहा है कि नसरल्लाह की मौत हो गई है।

इसे भी पढ़ें- हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर इजरायल की ताबड़तोड़ बमबारी, मारा गया नसरल्लाह?

Updated 10:58 IST, September 28th 2024