अपडेटेड 18 July 2025 at 23:04 IST
तुम रक्षक काहू को डरना...ब्रिटिश संसद में गूंजा जय जय जय हनुमान चालीसा, बाबा बागेश्वर ने बढ़ाया भारत का मान; VIDEO देख होगा गर्व
बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ब्रिटेन की संसद में सांसदों के एक ग्रुप की ओर से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसी दौरान संसद में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। वहां मौजूद सभी लोग उनके साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और देश के जाने-माने कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लंदन में इतिहास रच दिया दिया है। अपनी यूरोप यात्रा के दौरान उन्होंने संसद भवन के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया। ब्रिटिश संसद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पार्लियामेंट की बिल्डिंग के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ब्रिटेन की संसद में सांसदों के एक ग्रुप की ओर से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसी दौरान संसद में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। वहां मौजूद सभी लोग उनके साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे, इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
ब्रिटिश संसद में हनुमान चालीसा का पाठ
बागेश्वर धाम के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में कई लोग अधिकारी और सांसद भक्ति भाव के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बागेश्वर धाम की ओर से एक्स पर वीडियो पोस्ट पर लिखा गया है, "लंदन के संसद के इतिहास में पहली बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ पूज्य सरकार द्वारा, संसद में आए सभी अतिथियों ने मनोभाव से किया पाठ।"
Advertisement
ब्रिटिश संसद में धीरेंद्र शास्त्री ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
बागेश्वर धाम की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के बाद यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है। यूजर्स वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लंदन की संसद के भीतर हनुमान चालीसा का पाठ कर सनातन धर्म की आवाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है। वहीं कुछ लोगों ने इस ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण करार दिया।
Advertisement
यूरोपीय देशों की यात्रा पर हैं धीरेंद्र शास्त्री
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह पहली बार है जब ब्रिटिश संसद में किसी भारतीय धार्मिक ग्रंथ का पाठ किया गया है। यह दुनिया भर में बढ़ते भारतीयों के दबदबे और सनातन संस्कृति का ही प्रतीक है कि ब्रिटिश पार्लियामेंट में भी अब हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है। बता दें कि बाबा बागेश्वर इन दोनों यूरोपीय देशों की यात्रा पर हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 23:04 IST