अपडेटेड 4 February 2024 at 17:26 IST

PM मोदी के दोस्त इमैनुएल मैक्रों का आया खास संदेश, भारत की कुछ ऐसे की तारीफ

इमैनुएल मैक्रों इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे। उसके पहले मैक्रों ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में कुछ वक्त गुजारा।

Emmanuel Macron and Narendra Modi
फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी। | Image: @EmmanuelMacron/x

भारत और फ्रांस के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती के बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक खास संदेश भेजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोस्त इमैनुएल मैक्रों ने अपनी भारत यात्रा का वीडियो जारी किया है और उसके जरिए अपने उन अहम पलों को याद किया, जो उन्होंने भारत में भारतीयों के बीच बिताए।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे। उसके पहले मैक्रों ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में कुछ वक्त गुजारा। यहां उन्होंने जयपुर में रोड शो किया, अपने दोस्त पीएम मोदी के साथ चाय की चुस्की ली। उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की थी। जयपुर के बाद ही मैक्रों दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और  उन्होंने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लिया।

इमैनुएल मैक्रों ने शेयर किया वीडियो

अभी मैक्रों ने अपनी भारत यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही है। मैक्रों ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत की एक असाधारण यात्रा पर एक नजर।'

इस वीडियो में मैक्रों ने अपने सबसे अहम पलों और कार्यक्रमों को रखा है।

Advertisement

मैक्रों ने भारत की तारीफ भी की

इमैनुएल मैक्रों ने भारत की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, 'हमारे पास भारत जैसे लोकतांत्रिक शक्ति, जनसांख्यिकीय, आर्थिक और तकनीकी देश से कहने के लिए सब कुछ है, जो विश्व परिवर्तन में अग्रिम पंक्ति में होगा।'

मैक्रों ने कहा, 'हम इतने महत्वपूर्ण और अनूठे दिन का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ये हमारी यादों में हमेशा के लिए है। मेरा मानना है कि फ्रांस, भारत के लिए, यूरोप की ओर एक अविश्वसनीय प्रवेश द्वार है।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका के डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में Joe Biden को मिली जीत

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 17:17 IST