अपडेटेड 17 October 2025 at 19:18 IST

Earthquake: पाकिस्तान-अफगानिस्तान से जम्मू-कश्मीर तक कांपी धरती, भूकंप के झटकों से कई देशों में दहशत में लोग, इतनी रही तीव्रता

अफगानिस्‍तान में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई। इसके अलावा पाकिस्‍तान में भी भूंकप के झटके आए।

earthquake in afghanistan pakistan jammu kashmir
Earthquake: पाकिस्तान-अफगानिस्तान से जम्मू-कश्मीर तक कांपी धरती, भूकंप के झटकों से कई देशों में दहशत में लोग, इतनी रही तीव्रता | Image: X

अफगानिस्‍तान में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई। इसके अलावा पाकिस्‍तान में भी भूंकप के झटके आए। भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। झटके अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर महसूस किया गया। 

आपको बता दें कि इससे पहले एक सितंबर को पूर्वी अफगानिस्ता के नांगरहर प्रांत में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 800 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 2500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। भूकंप के झटकों से लोगों में हड़कंप मच गया। अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। भूकंप आने के बाद सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

अफगानिस्तान में दो दिनों में दूसरा भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप शुक्रवार सुबह लगभग 5.23 बजे अफगानिस्तान में आए 4.3 तीव्रता के एक और भूकंप के कुछ ही घंटों बाद आया है, जो राजधानी काबुल से लगभग 133 किलोमीटर पूर्व में आया था। उस भूकंप की गहराई भी 10 किलोमीटर थी और इसका सटीक स्थान अक्षांश 34.57 उत्तर और देशांतर 70.66 पूर्व था।

क्यों आते हैं भूकंप के झटके? 

Advertisement

भूकंप पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों के अचानक खिसकने के कारण आते हैं। ये प्लेटें लगातार धीमी गति से हिलती रहती हैं और जब इनके किनारे आपस में टकराते हैं या एक-दूसरे से रगड़ खाते हैं, तो तनाव पैदा होता है। जब यह तनाव एक सीमा से अधिक हो जाता है, तो चट्टानें अचानक टूट जाती हैं और ऊर्जा भूकंपीय तरंगों के रूप में निकलती है, जिससे पृथ्वी की सतह हिल जाती है।


इसे भी पढ़ें- शादी कर पत्‍नी की तरह दो रातें गुजारतीं फिर कर देतीं कांड...लुटेरी दुल्‍हन काजल-तमन्ना गिरफ्तार, इस बहाने संबंध बनाने से करती थीं इनकार

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 18:44 IST