अपडेटेड 18 October 2025 at 18:09 IST

Bangladesh Fire: ढाका एयरपोर्ट पर भीषण आग लगने से हड़कंप... आसमान में कई किलोमीटर दूर से दिख रहा धुएं का गुबार, VIDEO

Fire breaks out at Dhaka Airport: बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो प्लाटून बचाव अभियान में शामिल हो गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Fire breaks out at Dhaka Airport: बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है। जी हां, आज शनिवार को यहां राजधानी के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (ढाका एयरपोर्ट) पर आग लग गई। इसको देखकर यात्रियों में हड़कंप जैसी स्थिति हो गई। आग के कारण तुरंत सभी फ्लाइटों के संचालन को रोक दिया गया। हालांकि, किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन शनिवार को रोक दिया गया क्योंकि हवाई अड्डे के कार्गो सेक्शन में आग लग गई। आग लगने के बाद एयरपोर्ट के आसमान में काले धुएं का गुबार दिखे। यह कई किलोमीटर दूर से भी दिखा। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो काफी भयावह लग रहा है।

दोपहर करीब 2:30 बजे गेट संख्या 8 के पास लगी आग 

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया, आग दोपहर करीब 2:30 बजे गेट संख्या 8 के पास लगी। स्थानीय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फायर ब्रिगेड सर्विस के प्रवक्ता तल्हा बिन जशीम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए शुरुआत में नौ अग्निशमन इकाइयां तैनात की गईं, और कुछ ही देर बाद पंद्रह और इकाइयां घटनास्थल पर पहुंच गईं।
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मीडिया सेल के तल्हा बिन जासिम ने बाद में पुष्टि की कि अट्ठाईस इकाइयां पहले से ही आग बुझाने के लिए काम कर रही थीं, जबकि अतिरिक्त बल भी भेजा जा रहा है।


हमारे सभी विमान सुरक्षित हैं - प्रवक्ता, एयरपोर्ट

हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने डेली स्टार के हवाले से कहा, "हमारे सभी विमान सुरक्षित हैं। स्थिति स्पष्ट होने पर आगे की जानकारी दी जाएगी।" इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, अग्निशमन सेवा और बांग्लादेश वायु सेना की दो अग्निशमन इकाइयां भी अग्निशमन प्रयासों में भाग ले रही हैं।

Advertisement

बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो प्लाटून बचाव अभियान में शामिल हो गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें - 'पाकिस्तान से बदला जरूर लेंगे, स्थान और वक्त हम तय करेंगे...', PAK एयर स्ट्राइक में 3 क्रिकेटरों की मौत पर तालिबान आगबबूला

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 18 October 2025 at 18:09 IST