अपडेटेड 18 December 2023 at 13:04 IST
पाकिस्तान में दाऊद को दिया गया जहर! जानिए कौन होगा डॉन की गद्दी का अगला वारिस?
पाकिस्तान में दाऊद को जहर देने की खबर वायरल हो रही है। इस बीच अंडरवर्ल्ड डॉन की गद्दी कौन संभालेगा इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

D Company : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती है। वायरल खबरों की मानें तो उसे जहर देकर मारने की कोशिश की गई जबकि परिवार वाले इससे इनकार कर रहे हैं। उसकी सेहत को लेकर जो अपडेट आ रही है उससे वारिस कौन को लेकर सवाल पूछे जाने लगे हैं।
खबर में आगे पढ़ें-
- आधिकारिक पुष्टि को लेकर संशय, क्यों?
- छोटा शकील, सोहैल कासकर और कौन-कौन?
- D Company का काला साम्राज्य,कौन संभालेगा कमान?
आधिकारिक पुष्टि पर संशय की वजह!
रिपोर्ट्स की मानें तो जिस अस्पताल में दाऊद इब्राहिम को भर्ती कराया गया है उसके भीतर और बाहर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए गए हैं। अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वजह सिर्फ एक है और वो है पाकिस्तान का इनकार। पड़ोसी देश दाऊद की मौजूदगी को हमेशा नकारता रहा है। कहता रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन को उसने पनाह नहीं दी है। हालांकि जो खबरें छन कर आ रही हैं उसके मुताबिक दाऊद की हालत गंभीर है और वो अंतिम सांसें गिन रहा है।
डी कंपनी संभालेगा कौन?
कुछ साल पहले दाऊद के इकलौते बेटे मोइन नवाज डी कास्कर ने पिता से खफा हो दूरी बनाई और मौलाना बन गया। ये जानकारी दाऊद के छोटे भाई इकबाल इब्राहिम कास्कर ने मुंबई पुलिस की गिरफ्त में दी थी। इकबाल के अनुसार, मोइन मौलाना बन चुका है और वो एक मस्जिद में काम कर रहा है। उसे कुरान की सभी आयतें जुबानी याद हैं और वहां उसे हाफिज ए कुरान कहा जाता है। खबर ये भी थी कि बेटे की दूरी दाऊद को बर्दाश्त नहीं हुई और वो अवसाद में चला गया।
Advertisement
तो इस तरह डी कंपनी की बागडोर बेटा तो संभालेगा नहीं, तो फिर फेहरिस्त में कौन-कौन शामिल है?
किसके हाथ में कमान?
पंक्ति में भतीजा सुहैल कास्कर,छोटा शकील और रहमत, फिरोज, जावेद चौटानी के नाम शामिल हैं। छोटा शकील दाऊद का सबसे भरोसेमंद साथी माना जाता है। बताया जा रहा है कि वो दुबई से साउथ अफ्रीका में शिफ्ट हो गया है। चर्चा ये भी है कि भारत में राइट विंग के लोगों की हत्या के लिए सुपारी किलर्स हायर करता है। वहीं कास्कर ड्रग्स का कारोबार संभालता है और उसे अमेरिका में गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा रहमत, फिरोज ओवैसी और जावेद चौटानी का नाम भी समय-समय पर उछलता रहा है। रहमत दक्षिण अफ्रीका में और जावेद उर्फ डॉक्टर दुबई में है। सूत्र बताते हैं कि ये सभी केन्या से ऑपरेट करते हैं क्योंकि दुबई इनके लिए सिक्योर नहीं रही है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 December 2023 at 13:04 IST