अपडेटेड 13 September 2025 at 16:57 IST

Nepal Election: अंतरिम PM सुशीला कार्की की पहली कैबिनेट बैठक, संसद भंग; आम चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान

Nepal Election News: नेपाल में सुशीला कार्की के अंतरिम पीएम बनने के बाद शुक्रवार देर रात ही कैबिनेट की पहली बैठक हुई। इसमें संसद को भंग कर दिया गया और आगामी आम चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ। राष्ट्रपति ऑफिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अगले साल 5 मार्च को नेपाल में आम चुनाव होगा।

Sushila Karki
नेपाल की अंतरिम पीएम बनने के बाद सुशीला कार्की | Image: AP

Nepal Election News: नेपाल में करीब 5 दिनों के हिंसक प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को देश को अपना नया अंतरिम प्रधानमंत्री मिल गया। सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने 12 सितंबर को रात 8 बजे के बाद नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इन्हें काठमांडू स्थित राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट रामचंद्र पौडेल ने शपथ दिलाई।

नियम कहता है कि अंतरिम सरकार के गठन के बाद 6 महीने के अंदर ही देश में आम चुनाव कराने होते हैं। इस बीच नेपाल में आम चुनाव कराने को लेकर तारीख का भी ऐलान हो गया है। इसकी जानकारी राष्ट्रपति ऑफिस की ओर से दी गई है।


5 मार्च 2026 को नेपाल में होगा आम चुनाव

नेपाल में सुशीला कार्की के अंतरिम पीएम बनने के बाद शुक्रवार देर रात ही कैबिनेट की पहली बैठक हुई। इसमें संसद को भंग कर दिया गया और आगामी आम चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ। राष्ट्रपति ऑफिस की ओर से जारी  विज्ञप्ति के अनुसार, अगले साल 5 मार्च को नेपाल में आम चुनाव होगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर, शुक्रवार, 27 भाद्रपद, 2082 ईसा पूर्व की रात्रि 11:00 बजे से वर्तमान प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया है। नई प्रतिनिधि सभा के चुनाव की तिथि गुरुवार, 21 फाल्गुन, 2082 ईसा पूर्व, अर्थात 5 मार्च 2026 निर्धारित की गई है।

Advertisement

नेपाल में सुशीला कार्की के अंतरिम पीएम बनने पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

पड़ोसी देश नेपाल में जेन जी के हिंसक प्रदर्शन के बाद अब राजनीतिक उठा पटक में स्थिरता आई है। यह प्रदर्शन तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सरकार पर भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन का आरोप लगाकर हुआ था, जिसमें ओली सरकार को झुकना पड़ा और पीएम पद से ओली को इस्तीफा देना पड़ा। अब नेपाल में सर्व सहमति से सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है। इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर माननीय श्रीमती सुशीला कार्की को हार्दिक बधाई। भारत नेपाल के भाइयों और बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।"  

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी नेपाल को बधाई दी है। उन्होंने कहा, "मैं आज नेपाल में अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर 140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से श्रीमती सुशीला जी को हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि वे नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी"

ये भी पढ़ें - Nepal Protest: सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं, केपी ओली के तख्तापलट के 5 दिन बाद राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 13 September 2025 at 16:53 IST