Published 16:28 IST, November 28th 2024
कोलंबिया एयरपोर्ट पर अफरातफरी, उड़ान के समय 168 यात्रियों से भरे विमान के इंजन से निकला धुआं, VIDEO
कोलंबिया एयरपोर्ट पर अचानक से अफरातफरी का माहौल बन गया। दरअसल, एक विमान के इंजन से टेकऑफ के दौरान धुआं निकलने लगा। विमान में इस दौरान 168 पैसेंजर सवार थे।
Colombia Airport Chaos: कोलंबिया एयरपोर्ट पर अचानक से अफरातफरा का माहौल तब बन गया, जब एक विमान के इंजन से उड़ान भरने के दौरान धुआं निकलने लगा। विमान जब उड़ान भर रही थी, उस वक्त करीब 168 पैसेंजर सवार थे। घटना का वीडियो सामने आया है।
बता दें, इंजन से जैसे ही धुआं निकला, लोगों को इमरजेंसी में बाहर निकाला जाने लगा। लोग भागते नजर आ रहे थे। कोलंबिया के परेरा माटेकाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एवियनका की उड़ान AV9418 में ये हादसा हुआ। 168 यात्रियों के साथ A320 परेरा से बोगोटा के लिए उड़ान भर रहा था। हालांकि, प्रस्थान के समय इंजन में कुछ समस्या आ गई थी, जिसके कारण यह उड़ान नहीं भर सका।
कोलंबिया के परेरा माटेकाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने में हुई देरी के बाद एवियनका की उड़ान AV9418 को निकाला गया। नागरिक वैमानिकी विभाग ने कहा, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पेरेरा और बोगोटा के बीच उड़ान भरने वाले ए320 विमान को रनवे पर टेकऑफ़ रोकना पड़ा, ऐसा संभवतः उसके एक इंजन में खराबी के कारण हुआ।"
Updated 17:06 IST, November 28th 2024