sb.scorecardresearch

Published 12:14 IST, August 27th 2024

फिर बाज नहीं आ रहा चीन, अब जापान से ले रहा पंगा; नागासाकी सीमा में घुसा ड्रैगन का जासूसी विमान

जापानी एफ-16 और एफ-35 फाइटर प्लेनों ने चीन के जासूसी विमान को घेर लिया और उसे जापानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश न करने के लिए रेडियो मैसेज भेजे।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Chinese President Xi Jinping.
नागासाकी सीमा में घुसा ड्रैगन का जासूसी विमान | Image: AP

अपनी विस्तारवादी नीति के चलते चीन ने पहले भारत, पाकिस्तान, फिलीपींस और ताइवान को आंखें दिखाने के बाद अब जापान पर भी अतिक्रमण बढ़ाने की कोशिश की है। सोमवार को चीन ने जापान की हवाई सीमा में घुसपैठ की। इस घुसपैठ को लेकर जापान ने नाराजगी जताई है और जापान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि एक चीनी विमान ने जापानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। जापान ने बताया कि सोमवार को एक वाई-9 सर्विलांस विमान ने लगभग साढ़े 11 बजे  उनकी हवाई सीमा का उल्लंघन कर जापान में न सिर्फ प्रवेश किया बल्कि उनकी सीमा में चाइनीज विमान लगभग दो मिनट तक रहा।


जापान ने बताया कि चीनी सेना का ये विमान जापान के क्यूसु आईलैंड की दिशा में उड़ रहा था। जापान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि जैसे ही उन्हें चीन की इस हरकत का पता चला उन्होंने तुरंत चीन की वायुसेना को रेडियो मैसेज के माध्यम से इसकी जानकारी दी और जापानी वायुसेना के विमान भी अलर्ट मोड पर आ गए। जापानी एफ-16 और एफ-35 फाइटर प्लेनों ने चीन के जासूसी विमान को घेर लिया और उसे जापानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश न करने के लिए रेडियो मैसेज भेजे। चीनी जासूसी विमानों ने नागासाकी के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में गोटो शहर के पास पानी के ऊपर से चक्कर लगाते हुए उड़ान भरी। 

चीनी घुसपैठ पर जापान की प्रतिक्रिया

चीनी विमान की जापान के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ के बाद जापान के प्रवक्ता योशिमा हायाशी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'चीन जासूसी सैन्य विमान ने हमारे हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की है, इस घुसपैठ से हमारी संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन हुआ है। इसके साथ ही चीन की ये हरकत हमारी सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक है। ऐसी हरकतें हमें किसी भी तरह से मंजूर नहीं। हमें चीन की इस हरकत पर ऐतराज है और ये पहला मौका है जब चीन ने हमारी हवाई सीमा में घुसपैठ करने की जुर्रत की है।' जापानी प्रवक्ता ने चीनी विमानों की इस कार्रवाई के पीछे के उद्देश्य को लेकर जवाब देने से बचते हुए दिखाई दिए।


घुसपैठ पर जापान ने लिया ये एक्शन

जापानी प्रवक्ता योशिमा हायाशी ने बताया कि चीन की इस हरकत को लेकर हमारी सरकार सतर्क है। इस घटना के बाद हम चीन की सैन्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे और पूरी सतर्कता बरतेंगे। जापानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक,चीनी राजनयिक ने इस पूरे मामले को लेकर जवाब देते हुए कहा है कि पूरे मामले की जानकारी बीजिंग को दी जाएगी। वहीं अभी तक घटना को 24 घंटे बीत चुके हैं और अब तक बीजिंग की ओर से इस मामले पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।  


दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव

पिछले कुछ महीनों से चीन और जापान के बीच कुछ मुद्दों को लेकर तनाव बढ़ता हुआ ही दिखाई दे रहा है। पिछले महीने दोनों देशों के विदेश मंत्री चीनी विदेशमंत्री वांग यी और जापानी विदेशमंत्री योको कामिकावा ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर भी चीनी विदेशमंत्री ने कहा था कि चीन के जापान के साथ रिश्ते नाजुक हैं। इसके अलावा दोनों देशों के बीच बिजनेस को लेकर भी पड़ोसी देशों में तनाव साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ेंः बस से उतारकर 21 को गोलियों से भूना...आतंकवाद की आग में झुलसा PAK

Updated 12:15 IST, August 27th 2024