अपडेटेड 7 February 2024 at 08:10 IST

चिली में प्रचंड आग ने मचाया तांडव, मौत का आंकड़ा 131 तक पहुंचा, 300 के करीब लापता

चिली के जंगल की आग से मरने वालों की संख्या 131 तक पहुंच गई। जिन इलाकों तक आग फैली है, वहां 300 से ज्यादा लोग अभी तक लापता हैं।

Chile Wildfire Death Toll Crosses 120
चिली में आग की वजह से 131 मौत | Image: X

चिली के जंगल की आग से मरने वालों की संख्या 131 तक पहुंच गई। जिन इलाकों तक आग फैली है, वहां 300 से ज्यादा लोग अभी तक लापता हैं। इनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। ये आंकड़े 6 फरवरी, मंगलवार के हैं।  

वलपरिसो में लगी आग 2010 में आए भूकंप के बाद चिली की सबसे घातक आपदा है। हालांकि, अधिकारियों को शंका है कि ये आग जानबूझकर भी लगाई गई हो सकती है।

चिली में सरकार ने पीड़ितों के लिए किया ऐलान

राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने क्षेत्र की यात्रा के दौरान घोषणा की है कि 2023 पैन अमेरिकन गेम्स के लिए इस्तेमाल किया गया फर्नीचर पीड़ितों को दान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार 9,200 प्रभावित घरों के पानी के बिल भी माफ करेगी।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 7 February 2024 at 08:10 IST