अपडेटेड 7 September 2025 at 14:31 IST

Cancer Vaccine: अब कैंसर का अंत तय! वैज्ञानिकों ने किया वैक्‍सीन बनाने का दावा, ट्रायल में भी हुआ सफल; बस मंजूरी मिलने का इंतजार

जानलेवा बीमारी कैंसर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। वैज्ञानिकों ने कैंसर वैक्‍सीन को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनका बनाया टीका इस्‍तेमाल के लिए बिल्‍कुल तैयार है।

Cancer Vaccine Enteromix 100 Percent success In Clinical Trials
अब कैंसर का अंत तय! वैज्ञानिकों ने किया वैक्‍सीन बनाने का दावा, ट्रायल में भी हुआ सफल; बस मंजूरी मिलने का इंतजार | Image: Pixabay

Cancer Vaccine Enteromix: जानलेवा बीमारी कैंसर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रूस के वैज्ञानिकों ने कैंसर वैक्‍सीन को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनका बनाया टीका इस्‍तेमाल के लिए बिल्‍कुल तैयार है। रूस की संघीय मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) ने घोषणा की है कि रूसी एंटरोमिक्स कैंसर वैक्सीन (Enteromix)अब नैदानिक उपयोग के लिए तैयार है। रूसी मीडिया आउटलेट स्पुतिन ने FMBA प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्तसोवा के हवाले से कहा कि mRNA आधारित वैक्सीन ने प्रीक्लिनिकल परीक्षणों में सफलता हासिल की है।

Enteromix कैंसर की कीमोथेरेपी और रेडिएशन से अलग है। इस वैक्सीन का उद्देश्य कैंसर सेल्स को पहचानकर उन्हें नष्ट करना है, जिससे ट्यूमर का आकार कम होता है और कुछ मामलों में पूरी तरह से समाप्त हो जाता है। रूस के नेशनल मेडिकल रिसर्च रेडियोलॉजिकल सेंटर (NMRRC) और एंगेलहार्ड्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (EIMB) ने एंटरॉमिक्स वैक्सीन को बनाया है।

इस वैक्सीन में चार गैर-हानिकारक वायरसों का संयोजन है, जो कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के साथ-साथ शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय करते हैं। क्लिनिकल ट्रायल्स के दौरान, इस वैक्सीन ने ट्यूमर के विकास को धीमा करने से लेकर उसे पूरी तरह से नष्ट करने तक के परिणाम दिखाए हैं, जो कि 60 से 80 फीसदी तक रहे।

बस मंजूरी मिलने का इंतजार, फिर…

Advertisement

स्क्वोर्तसोवा ने रूसी मीडिया के हवाले से बताया कि यह शोध कई वर्षों तक चला, जिसमें पिछले तीन वर्ष अनिवार्य प्रीक्लिनिकल स्टडी के लिए समर्पित थे। उन्होंने कहा, 'टीका अब इस्तेमाल के लिए तैयार है। हम आधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।' स्टडी ने टीके के कारण जीवित रहने की दर में वृद्धि का संकेत दिया है। एफएमबीए ने इसी साल गर्मियों में टीके की मंजूरी हासिल करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने आवेदन किया था।

इसे भी पढ़ें- Crime News: खून से लथपथ, बदन पर एक भी कपड़े नहीं...गुरुग्राम में बीच सड़क विदेशी महिला की नग्न लाश मिलने से हड़कंप

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 14:31 IST