Published 11:13 IST, October 6th 2024
मध्य गाजा में मस्जिद पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत
मध्य गाजा में एक इजरायली हवाई हमले में रविवार तड़के कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। फिलिस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने ये जानकारी दी।
Israel Gaza Conflict: मध्य गाजा में एक इजरायली हवाई हमले में रविवार तड़के कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। फिलिस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने ये जानकारी दी। अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने एक बयान में बताया कि ‘देर अल-बला’ शहर में स्थित अस्पताल के समीप मस्जिद में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों पर हमला किया गया।
‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार ने अस्पताल के मुर्दाघर में शवों की गिनती की। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि सभी मृतक पुरुष थे। दो अन्य पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं। इजरायली सेना ने अभी मस्जिद पर हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन ताजा हमलों से गाजा में फिलिस्तीनियों के मृतकों की संख्या अब 42 हजार के करीब पहुंच गई है। मंत्रालय ने ये नहीं बताया कि इनमें से कितने आम नागरिक और आतंकवादी हैं, लेकिन मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Israel Iran War: बाइडेन के ठीक उल्टा ट्रंप का आया बयान, भड़क सकता है युद्ध; कहा-इजरायल को परमाणु…
Updated 11:14 IST, October 6th 2024