sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 10:50 IST, December 7th 2024

BIG BREAKING: बांग्लादेश में एक और हिंदू मंदिर पर हमला, तोड़फोड़ के बाद जलाई गईं भगवान की मूर्तियां

बांग्लादेश में एक और हिंदू मंदिर पर हमला, तोड़फोड़ के बाद जलाई गईं भगवान की मूर्तियां

Massive Protest Erupts Outside White House Over Violence Targeting Hindus in Bangladesh
Massive Protest Erupts Outside White House Over Violence Targeting Hindus in Bangladesh | Image: X/@rainer_ebert

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमलों के बीच अब वहां की राजधानी ढाका में मंदिर पर हमला किया गया है। कट्टरपंथियों ने मंदिर में पहले तोड़फोड़ की फिर भगवान की मूर्तियों को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस्‍कॉन मंदिर पर हमला किया गया है।

इससे पहले भी बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले की खबर आती रही है। यूनुस सरकार के दावों के बावजूद अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। बीते दिनों सुमनगंज जिले में कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदुओं के घरों पर हमला बोल दिया। हिंदू युवक पर फेसबुक पोस्ट में ईश निंदा का आरोप लगाकर हिंसा को अंजाम दिया गया। उपद्रवी भीड़ ने 100 से ज्यादा हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ की। घर में बने पूजा स्थलों को भी छोड़ा नहीं गया।

हिंदुओं पर हमले के बीच बांग्लादेश जाएंगे विदेश सचिव

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि विदेश सचिव 9 दिसंबर को एफओसी (फॉरेन ऑफिस कन्सलटेशन) के लिए बांग्लादेश जाने वाले हैं। मंत्रालय ने बताया कि यह बांग्लादेश पक्ष के साथ हमारी संरचित बातचीत का हिस्सा है। मंत्रालय ने कहा कि सीरिया में हमारा मिशन भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उनके साथ संपर्क में है।

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर मंत्रालय ने कहा, 'हम इस मुद्दे पर पहले भी बात कर चुके हैं। हम अपनी अपेक्षा को दोहराना चाहते हैं कि बांग्लादेश में चल रही प्रासंगिक कानूनी प्रक्रियाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित किया जाए, जिससे संबंधित व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों का पूरा सम्मान सुनिश्चित हो सके।'

इसे भी पढ़ें- दीदी संग पापा-मम्मी, देखकर मन करता...बेटे ने मां-बाप-बहन को मार डाला; दिल्ली मर्डर का सनसनीखेज सच

अपडेटेड 11:26 IST, December 7th 2024