अपडेटेड 3 October 2025 at 23:54 IST
भारत-तालिबान के रिश्ते में नया मोड़! पाकिस्तान की नाक में दम करने के बाद इंडिया आ रहे विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी, बढ़ेंगी शहबाज-मुनीर की धड़कनें
Aamir Khan Muttaqi: अगले हफ्ते अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत आ रहे हैं। यह उनकी पहली भारत यात्रा है। इनके भारत आने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मंजूरी मिली है। मुत्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक नई दिल्ली की यात्रा करेंगे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Aamir Khan Muttaqi: भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों को और मजबूत करने एवं एक नया मोड़ देने की लिए दोनों देश काफी कुछ करते हुए दिख रहे हैं। इस बीच अफगान में तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अगले हफ्ते भारत आ रहे हैं।
इनके भारत आने से जहां एक ओर अफगान के साथ देश के रिश्ते और मजबूत होंगे वही, पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका भी माना जा रहा है। विदेशी मामलों के जानकारों की मानें तो अफगान के विदेश मंत्री का भारत दौरा शहबाज-मुनीर की धड़कनें को बढ़ा सकती है। इसका कारण एक यह भी है कि पाक शुरू से यह चाहता रहा है कि भारत और अफगान एक साथ ना आए।
UNSC से मंजूरी मिलने के बाद आमिर खान मुत्ताकी का भारत दौरा
अगले हफ्ते अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत आ रहे हैं। यह उनकी पहली भारत यात्रा है। इनके भारत आने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मंजूरी मिली है।
यहां बता दें कि आमिर खान मुत्ताकी अभी भी UNSC नियम 1998 के अंदर आते हैं, जिसमें तालिबान प्रतिबंधित लिस्ट में है। इस लिस्ट में होने के कारण आमिर खान मुत्ताकी की विदेशी यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अब उन्हें विदेशी दौरा यानी भारत आने के लिए UNSC से मंजूरी मिली है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस यात्रा को संभव बनाने के लिए प्रतिबंधों में अस्थायी छूट दी है, जिससे मानवीय सहायता, सुरक्षा चिंताओं और क्षेत्रीय संपर्क परियोजनाओं पर चर्चा संभव हो सकेगी।
Advertisement
आमिर खान मुत्ताकी का 9 से 16 अक्टूबर का भारत दौरा
मिली जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अगले हफ्ते 9 अक्टूबर को भारत रहे हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि अफगानिस्तान के तालिबान द्वारा नियुक्त विदेश मंत्री, आमिर खान मुत्तकी, 9 से 16 अक्टूबर तक नई दिल्ली की यात्रा करेंगे। यह 2021 में काबुल पर कब्जा करने के बाद से काबुल से उनकी पहली उच्च-स्तरीय यात्रा होगी।
यहां बता दें कि भारत ने 2021 से अफगानिस्तान को 3 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता प्रदान की है। इसमें जिसमें गेहूं, दवाइयां और बुनियादी ढांचा समर्थन शामिल है। वहीं, तालिबान सरकार की औपचारिक राजनयिक मान्यता के बिना काबुल में एक तकनीकी टीम भी तैनात की है।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 3 October 2025 at 23:54 IST