पब्लिश्ड 16:10 IST, February 5th 2025
गाजा पट्टी पर डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद अब चीन की एंट्री, अमेरिका के प्रस्ताव पर किया स्टैंड क्लीयर... इधर हमास बिलबिलाया
डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी पर अमेरिकी कब्जे का ऐलान कर चुके हैं और उन्होंने फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़ने का सुझाव दिया। फिलहाल चीन इस सुझाव को खारिज कर रहा है।

Donald Trump Gaza Strip remarks: गाजा पट्टी लगभग 15 महीने से जंग का मैदान बना है। इजरायल ने लंबी लड़ाई में यहां से आतंकवादी संगठन हमास का लगभग खात्मा किया है। फिलहाल अमेरिका गाजा पट्टी पर अपना कब्जा करने का विचार कर रहा है, ताकि इसे फिर से विकसित किया जा सके। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद इसका ऐलान किया। डोनाल्ड ट्रंप ये भी कह चुके हैं कि गाजा पट्टी से हटकर फिलिस्तीनी लोग दूसरी जगहों पर चले जाएं। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा से कई मुस्लिम देशों में खलबली मची हुई है। इस विवाद में अब चीन ने भी एंट्री ले ली है।
डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनियों को गाजा पट्टी छोड़ने का सुझाव दिया तो चीन इस सुझाव को खारिज कर रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वो गाजा पट्टी के लोगों को निशाना बनाकर जबरन स्थानांतरण का विरोध करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'चीन ने हमेशा ये माना है कि फिलिस्तीनियों पर फिलिस्तीनियों का शासन गाजा के युद्धोत्तर शासन का मूल सिद्धांत है और हम गाजा के निवासियों के जबरन स्थानांतरण का विरोध करते हैं।'
डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान करते ही बिलबिलाया हमास!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से अब हमास भी बिलबिलाने लगा है। हमास ने डोनाल्ड ट्रंप की गाजा पट्टी पर कब्जा करने की योजना को खारिज कर दिया और इसे नस्लवादी बताया। हमास ने कहा कि इसका उद्देश्य फिलिस्तीनी मुद्दे को खत्म करना है। हमास ने अपने बयान में कहा है- 'हम गाजा पट्टी पर अमेरिकी कब्जे और उसके निवासियों के निष्कासन के बारे में ट्रंप के बयानों की कड़ी निंदा करते हैं। हम और फिलिस्तीनी लोग दुनिया के किसी भी देश को हमारी भूमि पर कब्जा करने की अनुमति नहीं देंगे। हम ट्रंप से अपने गैरजिम्मेदाराना बयानों को वापस लेने का आह्वान करते हैं जो अंतरराष्ट्रीय कानून के विपरीत हैं।'
अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ऐलान में क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में कहा- 'अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करेगा और हम इसके साथ काम करेंगे। हम इसे अपनाएंगे और साइट पर मौजूद सभी खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को नष्ट करने और नष्ट इमारतों से छुटकारा पाने के लिए जिम्मेदार होंगे। एक ऐसा आर्थिक विकास बनाएं जो क्षेत्र के लोगों के लिए असीमित संख्या में नौकरियों और आवास की आपूर्ति करेगा।'
ट्रंप ने ये भी पुष्टि की कि इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध विराम-बंधक समझौता एक बड़ी और अधिक स्थायी शांति की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि ये युद्ध विराम एक बड़ी और अधिक स्थायी शांति की शुरुआत हो सकती है, जो खून खराबा और हत्या को हमेशा के लिए खत्म कर देगी। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मेरा प्रशासन गठबंधन में विश्वास बहाल करने और पूरे क्षेत्र में अमेरिकी ताकत का पुनर्निर्माण करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है।' ट्रंप ने यहूदी विरोधी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद और संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) से अमेरिका के अलग होने की भी घोषणा की, जिस पर हमास के साथ संबंधों के आरोपों को लेकर काफी आलोचना हुई थी।
अपडेटेड 16:10 IST, February 5th 2025