अपडेटेड 18 July 2024 at 07:59 IST

चीन के एक शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत; कई घायल

दक्षिण-पश्चिमी चीनी शहर जिगोंग में बुधवार को एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

Fire at chemical factory in Haryana's Yamunanagar
भीषण आग लगी | Image: ANI/ Representative

दक्षिण-पश्चिमी चीनी शहर जिगोंग में बुधवार को एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शाम छह बजे के कुछ देर बाद 14 मंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर 75 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

उसने बताया कि इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शाम छह बजे के कुछ देर बाद 14 मंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर 75 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन कई लोग आग की चपेट में आ गए।

Advertisement

एजेंसी ने बताया कि बचाव कार्य जारी है और अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इमारत में कितने लोग थे, आग कब लगी या आग लगने का कारण क्या था। इमारत में एक डिपार्टमेंटल स्टोर, कार्यालय, रेस्तरां और एक फिल्म थियेटर है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 18 July 2024 at 07:59 IST