अपडेटेड 14 January 2026 at 19:34 IST

Iran Protests: 2500 मौतें, 18000 गिरफ्तारियां और चपेट में 187 शहर... धधकते ईरान में प्रदर्शनकारियों की फांसी की हो रही तैयारी, हमला करेंगे ट्रंप?

Iran Protests: ईरान में 17वें दिन विरोधी प्रदर्शन जारी है। इस विरोध प्रदर्शन में अभी तक 2500 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। यह विरोध ईरान के लगभग 187 शहरों तक फैल चुका है। इस दौरान दो हजार से अधिक लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।

2400 deaths 18000 arrests and 187 cities affected iran protests in volatile can donald trump attack
ईरान विरोध प्रदर्शन में 2400 मौतें, 18000 गिरफ्तारियां और चपेट में 187 शहर, हमला करेंगे ट्रंप? | Image: Social media

Iran Protests: ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन अब एक विनाशकारी और फांसी के दौर में पहुंच चुका है। एक तरफ जहां सुरक्षा बलों की दमनकारी कार्रवाई में मरने वालों की संख्या पच्चीस सौ से अधिक हो गई है, वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनियों को दरकिनार करते हुए ईरानी प्रशासन ने पहली बार एक प्रदर्शनकारी को फांसी देने का कठोर फैसला लिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान में प्रशासन ने शासन विरोधी प्रदर्शनकारियों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी के बीच बुधवार को एक प्रदर्शनकारी को फांसी देने का फैसला किया है। ईरान में जिस व्यक्ति को फांसी देने की चर्चा हो रही है, उसका नाम 26 वर्षीय इरफान सुल्तानी है। हालांकि, National Union for Democracy in Iran (NUFD) ने इसका कड़ा विरोध किया है। इस बीच ट्रंप ने बार-बार चेतावनी दी है कि अमेरिका शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की मौत के जवाब में सैन्य कार्रवाई कर सकता है।

ईरान में 17वें दिन विरोध प्रदर्शन जारी

ईरान में पिछले कई दिनों से चल रहा विद्रोह थमने का नाम नहीं ले रहा है। ईरान में 17वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है। सत्रहवें दिन के अंत तक देशभर में कुल 614 विरोध प्रदर्शन का मामला सामने आया है। विरोध प्रदर्शन करीब 187 शहरों में फैला हुआ है। 
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई की सरकार की कार्रवाई में सैंकड़ों लोगों की मौत हो रही है, तो दूसरी तरफ ईरानी लोगों ने झुकने से इनकार कर दिया है। महंगाई ने मुद्दे से शुरू यह विद्रोह अब सरकार को हटाने तक पहुंच गया है।

पच्चीस सौ से अधिक लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खामेनेई के खिलाफ ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 2,500 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 12 बच्चे भी शामिल है। वहीं, इस मामले में 18,434 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, सुरक्षा बलों और सरकार के समर्थकों के 147 सदस्य भी मारे गए हैं, जिनमें सरकार के कम से कम पांच नागरिक समर्थक भी शामिल हैं।

निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी प्रदर्शनकारियों के साथ

अमेरिका में निर्वासित जीवन यापन कर रहे ईरान के क्राउन प्रिंस रजा पहलवी प्रदर्शनकारियों के लिए एक मुखर समर्थक के रूप में उभरे हैं। उन्होंने मंगलवार एक्स पर कहा 'दुनिया ने न केवल प्रदर्शनकारियों के साहस और आवाज को देखा और सुना बल्कि उनका साथ भी दिया है।' आगे उन्होंने कहा ईरानियों की आवाज़ देश की सीमाओं से परे सुनी जा रही है। उन्होंने अमेरिका से आ रही मदद के बारे में भी जिक्र किया।

Advertisement

क्या अमेरिका प्रदर्शनकारियों की मौत के जवाब में सैन्य कार्रवाई करेगा?

अमेरिका की तरफ से यह कहा गया है कि ईरान में रह रहे अमेरिकी नागरिक जल्दी से जल्दी ईरान को छोड़ दें। ऐसे में यह माना रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ईरान में हो रहे हैं, विरोध प्रदर्शनकारियों की मौत के जवाब में सैन्य कार्रवाई कर सकते हैं। ट्रम्प नें ईरान को कुछ दिन पहले ही धमकी दे चुके हैं कि ईरान पर बहुत जल्द कार्रवाई करने वाले हैं और वहां की पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Iran Protests: 5 दशक से अमेरिका में निर्वासित जीवन जी रहे क्राउन प्रिंस संभालेंगे ईरान की सत्ता? खामेनेई की कुर्सी गई तो क्या होगा

 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 14 January 2026 at 19:29 IST