sb.scorecardresearch

Published 17:17 IST, September 29th 2024

Russia-Ukraine War: रूसी क्षेत्र में घुसे यूक्रेन के 125 ड्रोन को नष्ट किया गया, रूस का बड़ा दावा

रूसी क्षेत्र में रविवार को घुसे यूक्रेन के 100 से अधिक ड्रोन को नष्ट कर दिया गया। इसके चलते वन क्षेत्र और एक अपार्टमेंट के हिस्से में आग लग गई। मॉस्को के अधिकार

125 ukrainian drones that entered russian territory were destroyed claim
सांकेतिक तस्वीर | Image: AP

रूसी क्षेत्र में रविवार को घुसे यूक्रेन के 100 से अधिक ड्रोन को नष्ट कर दिया गया। इसके चलते वन क्षेत्र और एक अपार्टमेंट के हिस्से में आग लग गई। मॉस्को के अधिकारियों ने ये जानकारी दी। 

फरवरी 2022 में मॉस्को द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद से रूसी आसमान में सबसे बड़ी संख्या में यूक्रेनी ड्रोन देखे गए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने सात क्षेत्रों में रात के दौरान 125 ड्रोन को नष्ट किया। रूसी वायु रक्षा द्वारा वोल्गोग्राद क्षेत्र में सबसे अधिक 67 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट किया गया।

गवर्नर अलेक्सांद्र गुसेव ने बताया कि रूस के वोरोनिश क्षेत्र में भी 17 ड्रोन देखे गए, जिन्हें नष्ट करने के दौरान गिरे मलबे के कारण एक अपार्टमेंट के हिस्से को नुकसान पहुंचा। सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में एक ऊंची इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रोस्तोव के गवर्नर वसीली गोलुबेव ने बताया कि क्षेत्र में 18 ड्रोन देखे गए, जिन्हें नष्ट कर दिया गया और इसके कारण जंगल में आग लग गई। उन्होंने बताया कि जंगल में आग लगने का असर रिहायशी क्षेत्र में नहीं पड़ा है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें- 'हम शहीदत से... फिलिस्तीन को आजाद करवा के रहेंगे', नसरल्लाह की मौत के बाद बेटी ने जारी किया VIDEO

Updated 17:17 IST, September 29th 2024