sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:52 IST, January 11th 2025

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, 16 घायल

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक बस और एक अन्य वाहन के बीच हुई टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Karnataka road accident
सड़क हादसा | Image: X

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक बस और एक अन्य वाहन के बीच हुई टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना करक जिले के अम्बेरी कल्ले चौक पर सिंधु राजमार्ग पर हुई, जिसमें एक वाहन और बस के बीच टक्कर हो गई। 

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान अस्पताल में सात अन्य की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने दुर्घटना में 10 यात्रियों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल यात्रियों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

अपडेटेड 23:52 IST, January 11th 2025