April 6, 2024Kajal .

Surya Grahan: कब लगेगा इस साल का पहला सूर्य ग्रहण? नोट करें डेट और समय

साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगा था जिसके बाद अब इस साल का पहला सूर्य ग्रहण भी जल्द ही लगने वाला है। हिंदू धर्म में कोई भी ग्रहण बेहद खास होता है।

Source: Unsplash

ग्रहण के समय शुभ कार्य और पूजा-पाठ करने की सख्त मनाही होती है। इसलिए लोग किसी भी ग्रहण के शुरू होने से लेकर उसके खत्म होने के समय तक का पूरा ब्योरा रखते हैं।

Source: AP

वहीं, लोग सूर्य ग्रहण की तारीख को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हर कोई जानना चाहता है कि इस साल का पहला सूर्य ग्रहण किस तारीख को और किस समय लगेगा।

Source: NASA

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल की 8 तारीख को लगेगा। भारत के समयानुसार की बात की जाए तो ये रात 9 बजकर 12 मिनट से सुबह यानी अगले दिन 9 अप्रैल को 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।

Source: Unsplash

हालांकि साल 2024 का ये सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। यानी कि इसका असर भारत पर नहीं पड़ेगा जिस कारण ग्रहण का सूतक काल भी यहां मान्य नहीं होगा।

Source: Pixabay

इसलिए आप चाहे तो इस दिन पूजा-पाठ आदि जैसे शुभ कार्य कर सकते हैं। वहीं, जिन लोगों को ये ग्रहण भारत में देखना है वह इंटरनेट की मदद से इस ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Source: Pixabay

खास बात ये है कि 8 अप्रैल को लगने वाला यह ग्रहण एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जिसकी वजह से हर तरफ अंधकार हो जाएगा।

Source: Pixabay

ये ग्रहण कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड्स, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड समेत दुनियाभर के कई हिस्सों में देखा जा सकता है।

Source: Pixabay