April 2, 2024Kajal .

Mangalwar Upay: हनुमान जी को चोला चढ़ाने की ये है सही विधि, कर लें नोट

अगर आप हनुमान जी को चोला अर्पित करने जा रहे हैं तो आपको ये शुभ काम मंगलवार या शनिवार के दिन ही करना चाहिए।

Source: Pexels

भगवान हनुमान जी पर चोला अर्पित करने से पहले आपको सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करना है। इसके बाद लाल रंग के साफ या नए कपड़े पहनें।

Source: Shutterstock

अब लकड़ी की एक साफ चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें।

Source: X

इसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा पर गंगाजल छिड़के और सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर उनके चरणों में लगाएं।

Source: Republic

अब हनुमान जी को सिर से लेकर पैरों तक चोला चढ़ाएं। चोला अर्पित करने के बाद हनुमान जी को जनेऊ, साफ कपड़े और चांदी की वर्क चढ़ाएं।

Source: shutterstock

इसके बाद 21 या 11 पीपल के पत्तों पर सिंदूर से श्री राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें।

Source: Pexels

अब हनुमान जी के समीप धूप और दीपक जलाकर उन्हें चने, गुड़, मिठाई पान सुपारी आदि चीजें अर्पित करें।

Source: Pixabay

आखिर में बूंदी या लड्डू का भोग लगाकर हनुमान जी की आरती करें और पूजा सम्पन्न होने के बाद इस भोग को प्रसाद के रूप में सभी लोगों को वितरित करें।

Source: Pixabay