April 15, 2024Sadhna Mishra

दुश्मनों पर पाना है विजय? तो मां कालरात्रि को ऐसे करें प्रसन्न

मां कालरात्रि को दुश्मनों और दुष्टों के विनाश के लिए जाना जाता है। कहते हैं नवरात्रि में इनकी विधिवत पूजा अर्चना करने से दुश्मनों से छुटकारा मिलता है।

Source: shutterstock

मां कालरात्रि का स्वरुप बेहद विकराल है। इनके तीन नेत्र हैं और उनके हाथों में खड़क और कांटा है। माता कालरात्रि का वाहन गर्दभ यानी गधा है।

Source: shutterstock

वहीं अगर आपको को भी दुश्मनों का नाश करना है, तो मां काली को खुश करने के लिए उनका प्रिय भोग और फूल जरूर अर्पित करें।

Source: shutterstock

मां कालरात्रि का प्रिय फूल: मां को लाल रंग का फूल अतिप्रिय है। ऐसे में उनकी पूजा में किसी भी लाल रंग के फूल को जरूर शामिल करें।

Source: freepik

मां कालरात्रि का प्रिय भोग: मां को गुड़ बहुत ही पसंद है। मान्यता है कि माता रानी को नवरात्रि के सातवें दिन गुड़ का भोग लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है।

Source: freepik