April 12, 2024Kajal .

Chaitra Navratri 2024 Navami Date: कब है चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि?

इस साल मंगलवार, 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। चैत्र नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है।

Source: Pexels

भक्त नवरात्रि में नौ दिनों तक उपवास भी करते हैं। कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करता है तो उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।

Source: X

वहीं, चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना किए जाने का विधान है और इसके नौवें दिन कन्या पूजन कर नवरात्रि उत्सव को सम्पन्न किया जाता है। इसे राम नवमी भी कहा जाता है।

Source: Pexels

हालांकि, कुछ लोग अष्टमी यानी आठवें दिन कन्या पूजन के साथ नवरात्रि का समापन करते हैं।

Source: X

ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि किस दिन पड़ रही है तो चलिए हम आपको बताते हैं।

Source: X

इस साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अप्रैल को दोपहर 12: 11 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 16 अप्रैल की दोपहर 01: 23 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में महाष्टमी 16 अप्रैल को मनाई जाएगी।

Source: X

नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि उत्सव का आखिर दिन महानवमी या राम नवमी के रूप में जाना जाता है। इस दिन लोग कई तरह के शुभ काम करने के साथ-साथ नवरात्रि व्रत का पारण भी करते हैं।

Source: Pinterest

वहीं, नवमी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल की दोपहर 01: 23 मिनट से अगले दिन 17 अप्रैल 03: 14 मिनट तक रहेगी। ऐसे में चैत्र नवरात्रि की महानवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी।

Source: Freepik