March 9, 2024Kajal .

Tips for Eyeliner: आईलाइनर लगाते समय रखें इन बातों का खास ध्यान

आजकल लड़कियां आई मेकअप के नाम पर आंखों पर आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं। जिससे उनका आई मेकअप लुक कभी पूरा लगता है तो कभी अधूरा लगता है।

Source: Pexels

ऐसे में आपको आईलाइनर लगाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इन बातों को ध्यान में रखकर लाइनर लगाने से आपका आई मेअकप काफी अट्रैक्टिव लगेगा।

Source: Pexels

अगर आप बिना किसी मेकअप के अपनी आंखों पर आईलाइनर लगाने जा रहे हैं तो सबसे पहले आंखों को अच्छी तरह से साफ कर लें। ताकि स्किन पर जमा ऑयल या गंदगी की वजह से आईलाइनर न फैले।

Source: Pexels

इस बात का खास ध्यान रखें कि मौसम चाहे कोई भी क्यों न हो आपको हमेशा वाटरप्रूफ आईलाइनर ही अप्लाई करना है। ताकि पसीने या बारिश की वजह से आपका लाइनर स्मज न हो जाए।

Source: Pexels

आईलाइनर को हमेशा अपनी आंख के बीच से लगाना शुरू करें और ब्रश को अपनी लैश लाइन के करीब रखें। ऐसा करने से आपको बाहरी कोनों तक लाइनर को सही तरह से लगाने में मदद मिलेगी।

Source: Unsplash

अगर आप विंग्ड आई मेकअप लुक पाना चाहती हैं तो इसे परफेक्ट बनाने के लिए आप आंखों के कोनों में मेकअप टेप लगाकर ब्रश की मदद से लाइनर को विंग्ड शेप दे सकती हैं।

Source: Pexels

कई लड़कियां आंखों पर आईलाइनर तो लगा लेती हैं लेकिन उनका आई मेकअप लुक कुछ अधूरा सा लगता है। इसलिए आंखों पर लाइनर लगाने के बाद काजल जरूर लगाएं।

Source: Pexels

आंखों की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए आईलैशेज पर मस्कारा जरूर अप्लाई करें इससे आपको परफेक्ट आई मेकअप लुक मिलेगा और आपकी आंखें काफी अट्रैक्टिव लगेंगी।

Source: Pexels