May 9, 2024

Men's Skin Care Tips: शेविंग के बाद जलने लगती है स्किन? अपनाएं ये टिप्स

पुरुष सबसे ज्यादा गलती शेविंग को लेकर करते हैं। जिसके चलते उनकी स्किन बेहद ड्राई, खुरदुरी और बेजान हो जाती है।

Source: Pexels

ऐसे में पुरुषों को दाढ़ी की शेविंग करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। चलिए जान लेते हैं कि वह कौन-सी जरूरी बातें हैं जो पुरुषों को शेविंग करते समय हमेशा ध्यान रखनी चाहिए।

Source: Pexels

शेविंग के बाद अगर स्किन ड्राई हो रही है और आपको खुजली और जलन महसूस हो रही है, तो ठंडे पानी में टी बैग को भिगोकर इस पानी से अपना चेहरा धोएं। ये आपको राहत देगा।

Source: Pexels

शेविंग करते समय अगर आपकी स्किन कहीं से कट गई है या छील गई है तो आपको आधा कप पानी में चुटकीभर हल्दी मिलाकर इसे कॉटन की मदद से शेविंग वाले एरिया पर लगाना चाहिए।

Source: Freepik

पुरुषों को शेविंग करने के बाद एलोवेरा जेल अपने चेहरे पर लगाना चाहिए और 10 मिनट बाद फेस वॉश कर लेना चाहिए। इससे उन्हें रैशेज, रेडनेस और जलन की समस्या से राहत मिलेगी।

Source: Freepik

इसके अलावा आप शेविंग करने के बाद अपने चेहरे पर गुलाबजल भी अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन दिनभर फ्रेश और चमकदार रहेगी।

Source: Pexels

शेविंग करने के बाद आपको अपने पूरे चेहरे पर आइस क्यूब से मसाज करनी चाहिए। ये स्किन को अंदर से हेल्दी बनाकर बाहर से रैशेज और जलन आदि जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।

Source: Applying ice cubes to the face can help decrease

शेविंग के बाद ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज्ड रखने के लिए आप नारियल के तेल की कुछ बूंदें चेहरे पर लगा लें। इससे स्किन पर आए कटने के निशान भी चले जाएंगे और स्किन सॉफ्ट और हेल्दी भी हो जाएगी।

Source: Freepik