April 12, 2024Kajal .

Summer Makeup Tips: गर्मियों में दिखना है नेचुरली खूबसूरत तो इन मेकअप टिप्स को करें फॉलो

गर्मियों में स्किन की चमक को बरकरार रखने के लिए आपको यहां दिए गए मेकअप टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए। इनके एप्लिकेशन से आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।

Source: Pexel

किसी भी तरह का मेकअप लुक पाने के लिए सबसे पहले अपने फेस पर वाटरप्रूफ फाउंडेशन की एक लाइट लेयर अप्लाई करें। ये आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग रखने में मदद करेगी।

Source: Unsplash

अब चेहरे के कुछ एरिया को वाटरप्रूफ हाइलाइटर की मदद से हाइलाइट करें। आप नोज, आई कॉर्नर, फोर हेड, चिन पर हाइलाइटर अप्लाई कर सकती हैं। इससे फेशियल फीचर्स काफी शार्प लगेंगे।

Source: Pexels

अब चीक बोन्स पर लाइट ब्लश अप्लाई करें। इससे आपके गाल नेचुरली टिंटेड नजर आने लगेंगे। इसे आपको काफी लाइट रखना है। ब्लश भी आपको वाटरप्रूफ ही लगाना है।

Source: Pexels

अब आई मेकअप के लिए सबसे पहले वाटरप्रूफ आईलाइनर की पतली लेयर आईलीड पर अप्लाई करें। आप अपनी चॉइस के हिसाब से इसे स्टाइलिश लुक भी दे सकती हैं।

Source: Unsplash

इसके बाद आंखों में वाटरप्रूफ काजल की मोटी या पतली लेयर अप्लाई करें। बिना काजल के आपका आई मेकअप बिल्कुल अधूरा रहेगा।

Source: Pexels

आंखों को बड़ा और आकर्षक लुक देने के लिए आप आईलैशेज पर वाटरप्रूफ मस्कारा अप्लाई कर सकते हैं। ये आई मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा है।

Source: Pexels

आखिर में स्किन टोन या आउटफिट से मैच करती हुई मैट लिपस्टिक को होंठों पर अप्लाई करें। इससे आपका पूरा मेकअप लुक निखर जाएगा।

Source: Pexels